
बीच समुद्र में सर्फिंग करते हैं दोनों डॉग्स.
आपने कुत्तों को पेंटिंग, डांसिंग करते तो देखा होगा, लेकिन क्या कभी आपने किसी कुत्ते को समुद्र की लहरों पर झूमते या सर्फ़िंग करते देखा है... पिट बुल फेथ और फ्रांच बुलडॉग चैरी समुद्र के बीचों बीच, सर्फबोर्ड पर इस तरह मस्ती करते हैं, जैसे वे बने ही इसलिए हों... जहां एक और फेथ के फेसबुक पेज ने उन्हें दुनिया के जाने माने सर्फ़िंग डॉग के तौर पर पहचान दिलाई और उनको खूब सारे अवॉर्ड दिलाए, तो वहीं चैरी अपनी इस कला से चैरिटी के लिए पैसे कमाती है. इतना ही नहीं आप उसे टीवी शोज पर भी देख सकते हैं. वाह... दोनों ही डॉग्स में कितना टैलेंट है...
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह कितनी आसानी और फन के साथ सर्फिंग कर रहे हैं. शायद हम और आप भी इतना कॉन्फिडेट होकर न कर पाएं... एक बार तो दोनों का बोर्ड आपस में टकरा भी जाता है, लेकिन दोनों मौके और हालात को बड़ी ही समझदारी से संभाल लेते हैं. अपना बोर्ड छोड़ कर चैरी फेथ के बोर्ड पर आ जाती है और दोनों बहुत ही आसानी से सर्फिंग करते दिखे.
देखें दोनों की सर्फ़िंग का यह हैरान कर देने वाला रोचक वीडियो...
दोनों के इस वीडियो को फेसबुक पर करीब 14000 बार देखा जा चुका है. एक व्यक्ति ने इस वीडियो पर लिखा- ‘’ मुझे यह दो बार देखना पड़ा, हैरान करने वाले स्किल्स...’’
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह कितनी आसानी और फन के साथ सर्फिंग कर रहे हैं. शायद हम और आप भी इतना कॉन्फिडेट होकर न कर पाएं... एक बार तो दोनों का बोर्ड आपस में टकरा भी जाता है, लेकिन दोनों मौके और हालात को बड़ी ही समझदारी से संभाल लेते हैं. अपना बोर्ड छोड़ कर चैरी फेथ के बोर्ड पर आ जाती है और दोनों बहुत ही आसानी से सर्फिंग करते दिखे.
देखें दोनों की सर्फ़िंग का यह हैरान कर देने वाला रोचक वीडियो...
दोनों के इस वीडियो को फेसबुक पर करीब 14000 बार देखा जा चुका है. एक व्यक्ति ने इस वीडियो पर लिखा- ‘’ मुझे यह दो बार देखना पड़ा, हैरान करने वाले स्किल्स...’’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं