विज्ञापन
This Article is From Oct 14, 2016

डॉग शो में डोनाल्ड ट्रंप की तरह पहनावे वाले कुत्ते को मिला पहला पुरस्कार

डॉग शो में डोनाल्ड ट्रंप की तरह पहनावे वाले कुत्ते को मिला पहला पुरस्कार
स्पड नाम के बॉक्सर डॉग को सबसे अच्छे परिधान के लिए मिला पुरस्कार.
लंदन: ब्रिटेन में एक कुत्ते ने सर्वोत्तम परिधान प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया है. उसकी पोषाक और बाल संवारने का तरीका, अमेरिका के राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप से मेल खाती पाई जाने पर उसे प्रतियोगिता में पहला स्थान मिला.

ब्रिटेन में लैंकाशायर के तीन वर्षीय इस कुत्ते ने एक पिनस्ट्रिप सूट और सिल्क ब्लू रंग की टाई पहन रखी थी और प्रतिस्पर्धा में दर्जनों प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़कर इसने पहला स्थान हासिल किया.

डेली मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑनलाइन रिटेल फर्म ‘बनाना मून’ द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में कुत्तों को बेहतरीन पोषाकों में लाइन में खड़े देखा गया.

बनाना मून के प्रबंध निदेशक एलेक्स ग्रेस ने कहा, ‘‘ब्रिटेन की बेस्ट ड्रेस्ड डॉग प्रतियोगिता में 82 प्रविष्टियां आईं जिसमें उम्मीदवार एक से बढ़कर एक थे, लेकिन स्पड (कुत्ते का नाम) ने अपने अनूठे पोषाक और शैली के बल पर यह प्रतियोगिता जीती.’’

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ब्रिटेन, डॉग शो, डोनाल्ड ट्रंप, Britain, Dog Show, Donald Trump, Spud Best Dressed, Trump Look Alike, UK's Best Dressed Dog, Spud Boxer Dog
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com