विज्ञापन
This Article is From Jan 12, 2023

Video: गिनीज वर्ल्ड बुक में रिकॉर्ड है इस क्यूट से डॉगी का नाम, कारनामा जान उड़ जाएंगे होश!

Guinness World Records: सोशल मीडिया पर एक क्यूट से डॉगी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक डॉगी को अपने मालिक के साथ-साथ रस्सी कूदते देखा जा सकता है. वीडियो में दिख रहे इस डॉगी और उसके मालिक का नाम आज गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है.

Video: गिनीज वर्ल्ड बुक में रिकॉर्ड है इस क्यूट से डॉगी का नाम, कारनामा जान उड़ जाएंगे होश!

Dog Skipping With Man Viral Video:  दुनिया में कई नस्ल के डॉगी पाए जाते हैं, इनमें से कुछ काफी बड़े और लंबे, तो कुछ काफी अनोखे होते हैं. यूं तो सोशल मीडिया पर अक्सर डॉगीज से जुड़े वीडियो वायरल होते रहते हैं. इनमें से कुछ वीडियो में उनका मालिक से रूठने-मनाने का अंदाज दिल जीत लेता है, तो कुछ में उनका मस्ती भरा अनोखा अंदाज दिल छू लेता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें एक डॉगी को अपने मालिक के साथ-साथ रस्सी कूदते देखा जा सकता है. वीडियो में दिख रहा इस डॉगी का नाम आज गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है. 

वीडियो में दिख रहे डॉगी का नाम बालू बताया जा रहा है, जिसने अपने मालिक वोल्फगैंग लाउनबर्गर के साथ मिलकर 30 सेकंड में सबसे ज्यादा स्किप करने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है. वीडियो में डॉगी अपने पिछले पैरों पर अपने मालिक के साथ छलांग लगाते हुए दिखाई दे रहा है. बताया जा रहा है कि, वोल्फगैंग लाउनबर्गर अपने डॉगी बालू के साथ जर्मनी के स्टकेनब्रॉक, नॉर्थ राइन-वेस्टफेलिया में रहते हैं.

यहां देखें वीडियो

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स 'guinnessworldrecords' के पेज पर पब्लिश किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, '30 सेकंड में दो पैरों पर एक डॉगी (जिसका नाम बालू है) और उसके मालिक वोल्फगैंग लाउनबर्गर ने 32 बार रस्सी कूद कर विश्व रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज किया.' वीडियो में एक प्यारे से डॉगी को अपने मालिक के साथ मजे से रस्सी कूदते देखा जा सकता है.

तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को अब तक 3,000,000 से अधिक बार देखा जा चुका है. वहीं 24 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन देते हुए अपना प्यार लुटा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'यह कुत्ता बहुत प्यारा है और छोटे विश्व चैंपियन को बधाई.'
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Guinness Book Of World Records, GWR, Gwr Video, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, Dog Skipping With Man Viral Video, Balu Wolfgang Lauenburger
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com