सोशल मीडिया पर जानवरों और पक्षियों के प्यारे और मजेदार वीडियो की भरमार है. अगर आपको भी ऐसे वीडियो देखने का शौक है, तो आपके लिए हम लेकर आए हैं एक बड़ा ही मजेदार और प्यारा सा वीडियो, जो न सिर्फ आपको पसंद आनेवाला है बल्कि ये वीडियो आपका दिल भी जीत लेगा. आप वीडियो में नजर आ रहे इस प्यारे से डॉगी के फैन हो जाएंगे. इस वीडियो में एक कुत्ता एक तितली के साथ मस्ती करते हुए दिखाई दे रहा है. दोनों एक दूसरे के साथ काफी खुश हैं और एक दूसरे की कंपनी को एन्जॉय कर रहे हैं.
35 सेकंड की इस क्लिप को सबसे पहले एक सोशल मीडिया यूजर ने टिकटॉक पर पोस्ट किया था, जिसके बाद @hopkinsBRFC21 ने इसे ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो में एक छोटा सा कुत्ता, तितली के साथ खेलता नजर आ रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि तितली, पिल्ले की नाक और पंजों पर भी बैठ रही है, और उसके चारों ओर उड़ रही है. कुत्ता भी तितली के साथ खूब एन्जॉय कर रहा है. वो खेलते-खेलते जमीन पर लेट जा रहा है.
देखें Video:
Just a little puppy playing with a butterfly 😍❤️ pic.twitter.com/Rw8BKHwaJa
— ❤️ A page to make you smile ❤️ (@hopkinsBRFC21) September 23, 2021
पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "बस एक छोटा पिल्ला तितली के साथ खेल रहा है." लोगों को ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है. इस वीडियो को अबतक 4 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. क्या आपने कभी किसी कुत्ते और तितली की इतनी अच्छी बॉन्डिंग देखी है?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं