विज्ञापन
This Article is From Aug 26, 2012

नवजात मृत बच्चे को उठा ले गया कुत्ता!

फरीदाबाद: फरीदाबाद के सरकारी बादशाह खान अस्पताल में उस समय अफरातफरी मच गई जब एक महिला के पैदा हुए मृत बच्चे को कुत्ता उठाकर ले गया।

अस्पताल में मौजूद लोगों ने जब इस खौफनाक मंजर को देखा तो उनके होश उड़ गए। लोगों ने किसी तरह इस कुत्ते से नवजात मृत बच्चे को छुड़वाया।

पीड़ित परिजनों के अनुसार अपनी फजीहत और लापरवाही को छुपाने के लिए अस्पताल प्रशासन ने पीड़िता को जबर्दस्ती घर भेज दिया। अब डॉक्टर इस मामले की जांच करने की बात कर रहे हैं।

परिजनों के अनुसार डॉक्टरों ने बताया था कि अनीता ने एक मृत बच्ची को जन्म दिया है। इसपर डाक्टरों ने उन्हें मृत बच्ची को बेड पर रखने से मना कर दिया। इसके चलते पीड़िता की ननद किरण मृत बच्ची को लेकर नीचे बैठ गई। रात को उसकी ननद जब अपने बेटे को बाथरूम लेकर गई तो इसी दौरान एक कुत्ता वार्ड में घुस आया और बच्ची को उठाकर भाग गया।

इस घटना से एक बार फिर साबित हो गया है कि सरकारी अस्पतालों में होने वाली लापरवाहियों की कोई सीमा नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नवजात, मृत, बच्चे, कुत्ता, Dog, Kid