
Social Media पर आए दिन कोई न कोई मजेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं. इन वीडियोज़ को देखने के बाद दिल गदगद हो जाता है. अमूमन देखा जाता है कि सोशल मीडिया पर जानवरों के वीडियोज़ वायरल होते रहते हैं. ये वीडियोज़ हमेशा मज़ेदार होते रहते हैं. अभी हाल के दिनों में भी एक डॉगी का मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद आप भी अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कुत्ता को जूते पहनाया गया है. कुत्ते का रिएक्शन देखकर हंसी आ जाती है.
देखें वायरल वीडियो
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक एक डॉगी जूते पहनकर वॉक कर रहा है. उसके लिए अजीब लग रहा था. वीडियो में देख सकते हैं कि जूते पहनने के बाद डॉगी कैसे फिसलने लग रहा था. फर्श पर वो पूरी तरह से अनकंफर्टेबल लग रहा था. जानकारी के मुताबिक वीडियो को अमेरिका के नॉर्थ डकोटा के एक सुपरस्टोर के अंदर शूट किया गया था. न केवल मोंटाना नाम का डॉगी बल्कि उसका मालिक भी उसे जूते में चलते देखकर काफी उत्साहित था. हालांकि, पहली बार देखा गया जब किसी कुत्ते को जूते पहनाए गए हैं.
इस वीडियो को यूट्यूब पर वायरलहोग (ViralHog) नाम के चैनल द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक 40 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं. इस वीडियो पर कई मज़ेदार कमेंट्स कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं