सोशल मीडिया पर कुत्तों के मजेदार और प्यारे वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं. लोगों को भी कुत्तों के वीडियो देखना काफी पसंद होता है. कुत्ते जितने प्यारे होते हैं उतने ही समझदार भी. ऐसे में वो बहुत से ऐसी हरकतें करते हैं, जो हमें हंसाती भी हैं और हमारे मूड को भी अच्छा कर देती है. सोशल मीडिया पर एक डॉगी का मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक छोटा सा क्यूट डॉगी मजेदार डांस कर रहा है. उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि वो बहुत खुश है और डांस करके अपनी खुशी जाहिर कर रहा है. क्या आपने कभी किसी कुत्ते को डांस करते हुए देखा है? अगर नहीं देखा तो ये वीडियो देखने के बाद आप भी समझ जाएंगे कि कुत्ते भी डांस करने में माहिर होते हैं.
कुत्ते के डांस का ये प्यारा सा वीडियो वायरल हॉग ने शेयर किया है. यूट्यूब पर इस वीडियो को अबतक 13 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक छोटा सा क्यूट डॉगी बेड पर बैठा है और अपनी पूंछ हिला रहा है. पहले वो बेड पर दौड़ता है और फिर बेड से नीचे उतरकर दौड़ते हुए जमीन पर आ जाता है. जमीन पर आते ही वो उछल-उछलकर डांस करने लगता है. कभी वो गोल-गोल घूमता है तो कभी वो तेजी से उछलने लगता है. उसका ये डांस देखने में काफी मजेदार है और उसे देखकर ऐसा लग रहा है मानो उसने डांस की ट्रेनिंग ली है.
लोगों को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है. लोग डॉगी के डांस की जमकर तारीफ कर रहे हैं. वीडियो को शेयर कर रहे हैं. साथ ही वीडियो पर लोग ढेर सारे कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- डांस ने दिल जीत लिया. दूसरे ने लिखा- ये डांस किसी के भी चेहरे पर हंसी ला सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं