विज्ञापन
This Article is From Jun 25, 2021

कुत्ते ने ऐसे लिया बच्चों के झूले का मज़ा, Video देख लोगों की छूटी हंसी, बोले- "बस करो कितना झूलोगे"

क्या कभी आपने किसी कुत्ते को बच्चों के झूले पर झूला झूलते हुए देखा है? सोशल मीडिया पर वायरल नए वीडियो (Viral Video) में एक कुत्ता बहुत ही सुकून के साथ झूला झूलते हुए नजर आ रहा है. 

कुत्ते ने ऐसे लिया बच्चों के झूले का मज़ा, Video देख लोगों की छूटी हंसी, बोले- "बस करो कितना झूलोगे"
कुत्ते ने ऐसे लिया बच्चों के झूले का मज़ा.
नई दिल्ली:

यूं तो आपने कई डॉग लवर्स (Dog Lovers) देखे होंगे, जो कुत्तों को अपनी फैमिली मेंबर्स की तरह प्यार करते हैं और उनका ख्याल रखते हैं. सोशल मीडिया (Social media) पर आए दिन कुत्तों के क्यूट और दिलचस्प वीडियो सामने आते रहते हैं. लेकिन क्या कभी आपने किसी कुत्ते को बच्चों के झूले पर झूला झूलते हुए देखा है? सोशल मीडिया पर वायरल नए वीडियो (Viral Video) में एक कुत्ता बहुत ही सुकून के साथ झूला झूलते हुए नजर आ रहा है. 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक घोड़े की सीट वाले गोल-गोल घूमने वाले झूले पर कुछ बच्चे झूला झूल रहे हैं. लेकिन इस वीडियो की सबसे खास बात यह है कि बच्चों के साथ एक कुत्ता भी झूले की घोड़े वाली सीट पर आराम से बैठकर झूला झूल रहा है. 

झूला झूलते वक्त कुत्ता झूले पर शांति से एक दम सीरियस होकर बैठा है और मजे़ से झूला झूल रहा है. कुत्ते को झूला झूलते हुए देखकर वहां खड़े सभी लोग खूब एन्जॉय करते हैं और ज़ोर-ज़ोर से हंस रहे हैं. 

यहां देखें Video

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर instweetgram नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है. वीडियो पर हजारों व्यूज़ आ चुके हैं और हजारों लोग इसे लाइक कर चुके हैं. 

कुत्ते को झूला झूलते देखना हर किसी को बेहद क्यूट लग रहा है. इस यूजर ने मजाकिया अंदाज़ में कमेंट किया, "अब कुत्ते भी घोड़े की सवारी करेंगे."

एक यूजर ने लिखा, "मस्त है मस्त."

एक अन्य यूजर ने मज़े लेते हुए लिखा, "बस करो कितना झूला झूलोगे, उतर भी जाओ अब."
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com