हम सभी को पता है कि कुत्ते हमारे कितने करीब होते हैं. वो इंसानों के साथ रहना पसंद करते है. कहा जाता है कि कुत्ते सबसे ज्यादा वफादार जानवर होते हैं, इसलिए इंसान उन्हें पसंद करते हैं और अपने साथ रखते हैं. सोशल मीडिया पर भी कुत्तों के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. लोग ऐसे वीडियो को देखना पसंद करते हैं. कुत्ते वफादारी के साथ-साथ हमें एंटरटेन भी करते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक अद्भुत वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक खिलौने वाली गाड़ी से कुत्ता टकरा जाता है, फिर वो चोट लगने का नाटक करता है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद लोग कह रहे हैं कि इसकी एक्टिंग इतनी अच्छी है कि इसे तो ऑस्कर मिलना चाहिए.
देखें वीडियो
And the oscar goes to…😅😂 pic.twitter.com/zTArOq1sEC
— brando uchiha (@imhighkeycool) December 13, 2022
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो देखने के बाद आप समझ गए होंगे कि ये कुत्ता कितना चालाक है. खिलौने वाली गाड़ी से कितनी चोट लगी होगी, ये हम सभी को पता है, मगर इसकी हरकत से सभी लोग हंस रहे हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें देखा जा सकता है कि कुत्ता चोट लगने का नाटक कर रहा है. वो ऐसे कर रहा है, जैसे उसे कितनी ज्यादा चोट लग गई है.
वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद लोग कमेंट कर कह रहे हैं कि इसकी एक्टिंग को देखने के बाद ऑस्कर अवार्ड इसे ही मिलना चाहिए. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को 3 हज़ार से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं