सोशल मीडिया (Social Media) पर एक से बढ़कर एक लोग मौजूद हैं, जो अपनी हरकतों से चर्चा (Viral on Social Media) में रहते हैं. अक्सर देखा जाता है कि कोई न कोई वीडियो वायरल (Trending Story) होता ही रहता है. अभी हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है, जो बेहद अद्भुत है. इस वीडियो को देखने के बाद आपका माथा ठनक जाएगा. दरअसल, इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख़्स गोबर खाता हुआ नज़र आ रहा है. उसकी हरकतों को देखकर सोशल मीडिया पर सवाल उठाया जा रहा है. लोग भरपूर कमेंट्स भी कर रहे हैं.
वीडियो देखें
Dear Doctors of Twitter,
— عادل مغل 🇵🇸 (@MogalAadil) November 13, 2021
I present you this gentleman!pic.twitter.com/YtFHGo9cQH
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स गाय के गोबर की ख़ासियत बताते हुए नज़र आ रहा है. गोबर की ख़ासियत बताते-बताते वो गोबर के कुछ अंश खा भी जाता है. शख्स का दावा है कि गो मूत्र पीने व गोबर खाने से शरीर स्वस्थ रहता है. इसके अलावा शरीर की कई बीमारियां शरीर से दूर रहती हैं.
वीडियो के मुताबिक, शख्स का नाम डॉक्टर मनोज मित्तल है. वो बताते हैं कि शरीर की बीमारियों को दूर करने के लिए गाय का गोबर बहुत ही उपयोगी है. इससे आत्मा पवित्र हो जाती है. डॉक्टर मनोज मित्तल वीडियो में बताते हैं कि गाय का गोबर खाने से शरीर पूरी तरह से शुद्ध हो जाता है.
इस वीडियो को @MogalAadil के यूज़र ने शेयर किया है. ये वीडियो सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर कई कमेंट्स आ रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ये क्या तरीका है? वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा है- ये डॉक्टर के रूप में गोबर है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं