
सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों बेंगलुरु (Bengaluru) की डॉ. विजयश्री (Dr Vijayashree) की वीडियो (Video) काफी वायरल हो रही है. इस वीडियो में एक डॉक्टर (Doctor) जैसे ही हॉस्पिटल (Hospital) से covid19 के मरीज का इलाज कर के घर वापस आती है तो उनकी सोसायटी के लोग उनका ताली बजाकर गर्मजोशी के साथ स्वागत करते हुए नजर आ रहे हैं. जैसे ही अपने सोसायटी के लोगों का इस तरह से स्वागत करते हुए देखकर डॉक्टर विजयश्री बेहद इमोशनल हो गई. बता दें कि कोरोनावायरस महामारी के कारण 17 मई तक लॉकडाउन जारी कर दिया गया है.
पड़ोसियों का इतना प्यार और आदर देखकर डॉक्टर इमोशनल हो गईं और उनके आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े. इसके बाद डॉक्टर ने सभी पड़ोसियों को हाथ जोड़कर दिल से धन्यवाद दिया. बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस महामारी ने देश दुनिया के डॉक्टर्स की जिंदगी पूरी तरह से बदल कर रख दी है. इस लॉकडाउन के दौरान डॉक्टॉर्स सहित कई ऐसे लोग हैं जो बीमारी के प्रकोप के बीच जनता को अपनी सेवा दे रहे हैं.
ಕಣ್ಣಿಗೆ ಕಾಣುವ ದೇವರು!
— M Goutham Kumar (@BBMP_MAYOR) May 2, 2020
Dr. Vijayashree of Bengaluru received a heroic welcome when she returned home after tending to #COVID19 patients in MS Ramaiah Memorial Hospital.
A big thank you to all the #CoronaWarriors working selflessly on the frontline of this pandemic. We SALUTE you! pic.twitter.com/COHT4KYYE1
इस वीडियो को बेंगलुरु (Bengaluru) के रहने वाले मेयर एम गौतम (M Goutham Kumar) कुमार ने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. साथ ही उन्होंने लिखा है कि. एमएस रमैया मेमोरियल अस्पताल में कोविड-19 मरीजों का इलाज करने के बाद घर लौटने पर बेंगलुरु की डॉ. विजयश्री का पड़ोसियों ने इस खास अंदाज में किया स्वागत. इस महामारी के दौरान काम करने वाले सभी कोरोना वॉरियर्स को हमारा सलाम.
Dr.vijayashree madam thank you ????????????????
— Jayanth (@jaychandran_a) May 3, 2020
Real hero's thank you ????????????
????????????????????????
— SMAC (@Smac50584019) May 2, 2020
"Take a bow, Doctor!"
— Girish Alva (@girishalva) May 2, 2020
.
Dr.Vijayashree is serving in MS Ramaiah Hospital, BLR in the Covid ICU. Managed 50+ cases in isolation wards.
She just completed her quarantine & is visiting her parents for few days.
Residents of her society showing their gratitude ????????#CovidWarriors pic.twitter.com/Tor3rm31bl
Salute !! pic.twitter.com/IFIGiLVq6T
— Kamesh ✨???????? (@kamesh_gadia) May 2, 2020
Real salute ????
— मोदी BRIGADE எனும் சங்கி (@Srini13921149) May 2, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं