विज्ञापन
This Article is From Jan 01, 2021

जुड़वा बेटियां हुईं तो मां ने ठुकराया, डॉक्टर ने लिया गोद और बोली- 'उसी से शादी करूंगी जो...'

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक महिला डॉक्टर (Doctor Komal Yadav) की खूब तारीफ हो रही है. जन्म देने के बाद जुड़वा बेटियों को मां ने ठुकरा दिया. तो उसका इलाज करने वाली अविवाहित महिला डॉक्टर कोमल यादव ने उन्हें अपना लिया.

जुड़वा बेटियां हुईं तो मां ने ठुकराया, डॉक्टर ने लिया गोद और बोली- 'उसी से शादी करूंगी जो...'
मां ने जुड़वा बेटियों को ठुकराया तो डॉक्टर ने लिया गोद, बोलीं- 'उसी से शादी करूंगी...'

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक महिला डॉक्टर (Doctor Komal Yadav) की खूब तारीफ हो रही है. उन्होंने कुछ ऐसा किया, जिसको सुनकर आपके भी चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी और उनकी तारीफ करते नहीं थकेंगे. जन्म देने के बाद जुड़वा बेटियों को मां ने ठुकरा दिया. तो उसका इलाज करने वाली अविवाहित महिला डॉक्टर कोमल यादव ने उन्हें अपना लिया. अस्पतला प्रबंधन ने उनको समझाने की कई बार कोशिश की, लेकिन एक नहीं सुनी. सभी औपचारिकताएं पूरी कर वह दोनों बेटियों को लेकर अपने गांव पहुंचीं. आईएएस ऑफिसर अवनीष शरण (IAS Officer Awanish Sharan) ने उनकी तारीफ की है.

अवनीष शरण के मुताबिक, डॉक्टर कोमल यादव वर्तमान में फर्रुखाबाद के एक निजी अस्पताल में तैनात हैं. सोशल मीडिया पर खबर आते ही डॉक्टर कोमल की खूब तारीफ हुई. ट्विटर के अलावा कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इनकी स्टोरी को शेयर किया जा रहा है.

आईएएस ऑफिसर अवनीष शरण ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'जन्म देते ही जुड़वा बेटियों को मां ने ठुकरा दिया तो उसका इलाज करने वाली अविवाहित महिला डॉक्टर डॉ. कोमल यादव ने उन्हें अपना लिया. डॉ. कोमल यादव वर्तमान में फर्रुखाबाद के एक निजी अस्पताल में तैनात हैं. उनका कहना है कि वो शादी भी उसी से करेंगी जो इन दोनों बच्चियों को अपनाएगा.'

आईएएस ऑफिसर ने इस ट्वीट को 31 दिसंबर की शाम को शेयर किया था, जिसके अब तक 8 हजार से ज्यादा लाइक्स और 800 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए....

आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा ने लिखा, 'जन्म देने वाली माँ से परवरिश करने वाली मां का स्थान हमेशा ऊंचा होता है.! डॉ. कोमल यादव इसकी सबसे बड़ी मिसाल हैं. यकीन नहीं होता ऐसी भी मां हैं, जो जन्म देकर बेटियों को मरने के लिए छोड़ सकती हैं. शर्मनाक!! ईश्वर दोनों बेटियों को खुशहाल, स्वस्थ औऱ समृद्ध जीवन दें.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com