आजकल के दौर में मोबाइल ऐसी चीज़ है, जो हर किसी के लिए बेहद जरूरी हो गया है. बच्चे हों या बड़े सबके लिए मोबाइल उनके जीवन का एक जरूरी हिस्सा बन गया है. लोग घर से बाहर कहीं भी जाने के लिए निकलते हैं, तो उनके हाथ में मोबाइल जरूर होता है. भले लोग पैसे या फिर दूसरे कोई सामान लेना एक बार भूल भी जाएं, लेकिन मोबाइल ले जाना कोई नहीं भूलता. शायद इसी वजह से लोग कई बार छोटा मोटा कैश अपने मोबाइल कवर (Mobile Cover) में ही रख लेते हैं. ताकि अगर कभी वो अपना पर्स भूल भी जाएं, तो कवर में रखे पैसे से अपना काम चला सकें. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि मोबाइल कवर में नोट रखना कितना खतरनाक साबित हो सकता है? अगर नहीं पता तो आप भी इस वीडियो को जरूर देखें...
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ये विस्तार से बताया गया है कि मोबाइल कवर के पीछे नोट रखना कितना खतरनाक साबित हो सकता है? और हमें क्यों मोबाइल कवर में नोट नहीं रखना चाहिए. वायरल वीडियो में ऐसा दावा किया गया है कि मोबाइल कवर में नोट रखने से आपका मोबाइल ब्लास्ट हो सकता है. आपके दिमाग में ये बात जरूर चल रही होगी कि भला मोबाइल कवर में नोट रखने से ब्लास्ट कैसे हो सकता है. क्योंकि नोट में तो कोई करंट जैसा तो कुछ होता नहीं है.
देखें Video:
इस वीडियो में बताया गया है कि जब मोबाइल फोन का प्रोसेसर फुल स्पीड से अपना काम करता है तो फोन गर्म हो जाता है और हीट पैदा करता है. और इसी हीट की वजह से मोबाइल कवर में रखे नोट में आग भी लग सकती है. ऐसा इस वजह से क्योंकि नोट को बनाने के लिए कागज के अलावा कई तरह के केमिकल का भी इस्तेमाल किया जाता है. और इन्हीं केमिकल्स की वजह से आग लगने का खतरा रहता है. अगर आप भी मोबाइल कबर में नोट रखते है, तो सावधान हो जाइए और ध्यान रखिए की ऐसी गलती आपसे न हो.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं