इरोड:
अंग्रेजी माध्यम के प्रतिष्ठित स्कूल में अपने बच्चे को पढ़ाने की होड़ के बीच तमिलनाडु के मौजूदा जिलाधीश ने अपनी बेटी का दाखिला जिले की एक पंचायत के प्राथमिक स्कूल में कराया है। इरोड के जिलाधीश आर आनंदकुमार पिछले हफ्ते यहां कुमुइलनकुट्टइई स्थित तमिल माध्यम के स्कूल में अपनी पत्नी के साथ गए और वहां की प्रधानाध्यापिका से मुलाकात कर अपनी छह वर्षीय बेटी का दाखिला कराया। स्कूल प्रशासन के मुताबिक ए. गोपिका नाम की यह बच्ची अन्य बच्चों के साथ मध्याह्न भोजन भी करेगी जैसा कि जिलाधीश भी चाहते हैं। जिलाधीश की बेटी के दाखिले से इस स्कूल में साफ सफाई की व्यवस्था में भी सुधार आया है। स्थानीय अधिकारी इन बातों पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। स्कूल के शौचालयों की दिन में दो बार सफाई की जा रही है और जलापूर्ति की भी समुचित व्यवस्था की जा रही है। स्कूल अधिकारियों ने बताया कि जिलाधीश के इस कदम के बाद स्कूल में शिक्षक भी समय पर पहुंचने लगे हैं जबकि अन्य छात्रों के माता-पिता को स्कूल परिसर के पास कूड़ा कचरा नहीं डालने को कहा गया है। बहरहाल, जिलाधीश ने स्कूल अधिकारियों को अपनी बेटी के साथ अन्य बच्चों की तरह ही बर्ताव करने को कहा है और उसे अन्य बच्चों के साथ घुलने-मिलने देने को कहा है। हालांकि, जिलाधीश ने पंचायत स्कूल में अपनी बेटी का दाखिला कराए जाने के फैसले के बारे में कुछ कहने से इनकार कर दिया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कलेक्टर, बेटी, दाखिला, पंचायत, स्कूल