Dad Breaks Stereotypes By Wearing Pink Tutus: आजकल दुनिया भर में लोगों पर हॉलीवुड की फिल्म ‘बार्बी' का फीवर चढ़ा हुआ है. एक ओर जहां एक्ट्रेसेस पिंक ड्रेसेज में फोटो शूट करवा रही है, तो यंग गर्ल्स पिंक ड्रेस में फिल्म देखने पहुंच रही हैं. अब एक बेटी के पापा को ‘बार्बी' देखने के लिए पिंक ड्रेस पहनने के चैलेंज ने लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया है. फेसबुक पर शेयर तस्वीरों दिखाया गया है कि, कैसे एक पित ने अपनी बेटी के दिये इस चैलेंज को एक्सेप्ट कर पासा पलट दिया. उन्होंने इसके लिए पिंक कलर की एक ड्रेस पहनी है. यही वजह है कि अब उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है.
यहां देखें पोस्ट
पापा का सरप्राइज
Eleazar Rodriguez Hernandez ने फेसबुक पर अपनी तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वे पिंक कलर की ड्रेस में नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपने इस पहनावे का कारण भी शेयर किया है. मूल रूप से स्पैनिश में पोस्ट किए गए कैप्शन में कहा गया है, 'मेरी बेटी ने कहा कि डैडी मुझे 'बार्बी' के प्रीमियर पर ले जाएं, लेकिन आप कुछ गुलाबी पहने वरना आपको शर्मिदा होना पड़ेगा. मुझे लगता है कि जो शर्मिंदा होगा वह होगी Barbie Girl.'
वायरल हो रहा पोस्ट
यह पोस्ट ‘बार्बी' के पूरी दुनिया में रिलीज होने के एक दिन पहले 20 जुलाई को शेयर की गई है. अब यह तस्वीर विभिन्न लोगों के रीशेयर करने कारण सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर वायरल हो रही है. फेसबुक पर अधिकतर कमेंट्स स्पेनिश में हैं. उनमें पापा के सेंस ऑफ ह्यूमर और एक लविंग पापा होने की तारीफ की गई है. एक फेसबुक यूजर ने कहा, 'भगवान आपको एक अच्छा पिता बनने का आशीर्वाद दे.' दूसरे यूजर ने कहा, 'यह आपकी बेटी के लिए सच्चा प्यार है.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'मैं बड़ा होकर आपके जैसा बनना चाहता हूं.'
ये भी देखें-बड़ी पर्दे पर 'गदर-2' की 'OMG-2' से टक्कर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं