
मां-बेटे का रिश्ता बहुत ही पवित्र होता है, मगर कुछ कहानियां ऐसी होती हैं, जिन्हें जानने के बाद पूरी तरह से दंग हो जाएंगे. दरअसल, मामला ये है कि एक महिला को अपने सौतेले बेटे से ही प्यार हो गया. अपने पति को छोड़कर बेटे से शादी कर ली और अब वो अपने बेटे के बच्चे की मां बनने वाली है. dailymail की ख़बर के अनुसार, रूस की रहने वाली मरीना बालमाशेवा ने अपने 20 साल के सौतेले बेटे व्लादिमीर से शादी कर ली. जानकारी के मुताबिक मरीना अपने बेटे व्लादिमीर के पिता एलेक्सी शैविरिन के साथ रहती थीं. मगर प्यार के कारण मरीना ने अपने पति का साथ छोड़ दिया और बेटे से शादी कर ली.
रिपोर्ट के मुताबिक, उनका एक बच्चा भी है और अगले महीने वह दूसरे बच्चे को जन्म देंगी. मरीना बालमाशेवा सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर वो अपनी फोटो और रील्स भी शेयर करती हैं. वर्तमान में मरीना के इंस्टाग्राम पर 6 लाख से ज़्यादा फॉलोवर्स हैं.
डेलीमेल की रिपोर्ट के अनुसार, व्लादिमीर के पिता ने कहा कि बालमाशेवा ने मेरे बेटे को बहकाया है. इससे पहले उसकी कोई गर्लफ्रेंड नहीं थी. मेरी गैरमौजूदगी में उसने मेरे बेटे के साथ रिश्ता गहरा कर लिया. हालांकि मरीना का कहना है कि वो व्लादिमीर से बहुत ही ज्यादा प्यार करती है, दोनों साथ में बहुत ही ज्यादा खुश रहते हैं.
मरीना बालमाशेवा की उम्र 37 साल है. उसके पूर्व पति की उम्र 47 साल है. और वर्तमान में सौतेले बेटे की उम्र 23 साल है. ये कहानी बेहद ही रोचक है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं