Lockdown In Delhi: दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कोरोनावायरस (Coronavirus) के तेजी से बढ़ते मामलों और उनके कारण स्वास्थ्य प्रणाली पर पड़ रहे भार के मद्देनजर सोमवार रात को दस बजे से लेकर अगले सोमवार को तड़के पांच बजे तक छह दिन के लॉकडाउन (Lockdown) की घोषणा की है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने कहा है कि यह लॉकडाउन बड़ी त्रासदी से बचने के लिए लगाया गया है. उन्होंने कहा कि जब कोई रास्ता नहीं बचा था, तब लॉकडाउन का फैसला लिया गया है. उन्होंने बताया कि कोविड की दूसरी लहर के प्रकोप के बीच दिल्ली में ICU बेड खत्म हो चुके हैं और दवाइयों की कमी हो रही है, वही ऑक्सीजन का लेवल भी काफी कम हो गया है. कंर्फ्यू की खबर आते ही दिल्ली (Delhi) में शराब की दुकान (People Queue Up Outside A Liquor Shop) के बाहर लोगों की लंबी कतार लग गई. न्यूज एजेंसी एएनआई ने तस्वीर पोस्ट की, जो दिल्ली के गोल मार्केट की है.
People queue up outside a liquor shop in Gole Market area.
— ANI (@ANI) April 19, 2021
Delhi govt has decided to impose a lockdown in Delhi, from 10 pm tonight to 6 am next Monday (26th April). pic.twitter.com/DdbSfKaiHT
तस्वीर वायरल होते ही लोगों ने कमेंट सेक्शन में हैरानी जताई और ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...
I don't know whether to laugh or cry at this!
— Swasti..) (@SwastiSachdeva) April 19, 2021
— घुम्मकड़ (@0Wanderer) April 19, 2021
Doctors watching this news pic.twitter.com/Z51VQtzZxx
— Shah (@beeing_shah) April 19, 2021
Le Delhi People pic.twitter.com/5JQvZWvLPA
— Ex Bhakt (@tadipaar_hun) April 19, 2021
— Vinnesha vinnu (@vinnesha) April 19, 2021
— Darshan Pathak (@darshanpathak) April 19, 2021
बता दें कि आज दिल्ली सरकार ने राजधानी में छह दिनों का लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. आज सोमवार रात 10 बजे से अगले सोमवार सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन की घोषणा की गई है. केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि 'सरकार आपका पूरा ध्यान रखेगी. हमने हालात की समीक्षा करके यह फैसला लिया है. इन छह दिनों के लॉकडाउन में हमें और बेड और सप्लाई वगैरह की व्यवस्था करने में मदद मिलेगी.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं