राजधानी एक्सप्रेस में महिला ने स्टाफ पर लगाया बदसलूकी का आरोप, कहा- 'नशीली आइसक्रीम दी और...'

दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस में एक महिला ने टीटी और पैंट्री स्टाफ पर बदसलूकी करने का आरोप लगाया है जिसके बाद रेलवे ने मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं.

राजधानी एक्सप्रेस में महिला ने स्टाफ पर लगाया बदसलूकी का आरोप, कहा- 'नशीली आइसक्रीम दी और...'

महिला ने राजधानी एक्सप्रेस में बदसलूकी का आरोप लगाया.

दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस में एक महिला ने टीटी और पैंट्री स्टाफ पर बदसलूकी करने का आरोप लगाया है जिसके बाद रेलवे ने मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं. महिला की परिचित ने मंगलवार रात ट्वीट करके मामले की जानकारी दी और रेलवे कर्मियों पर पीड़िता को कुछ नशीला पदार्थ देने का आरोप लगाया. 

बिहार का ये शख्स नहीं बन सका पायलेट तो टाटा नैनो को बना दिया हेलीकॉप्टर, देखें Viral Video

उसने लिखा, 'पैंट्री स्टाफ और टीटी ने मिलकर ट्रेन में उसके (महिला के) साथ बदसलूकी करने की कोशिश की, उसे नशीली आइसक्रीम दी गई. क्या रेलवे बिना किसी प्राथमिकी के आरोपी स्टाफ के खिलाफ कोई कदम उठाएगा या फिर वे ऐसे ही आजाद घूमेंगे और अन्य यात्रियों को परेशान करेंगे.' उसने लिखा, 'पीड़िता एक छात्र है और उसे डर है कि कानूनी झंझट में फंसने के बाद वह सामान्य जीवन नहीं जी पाएगी.'

सुषमा स्वराज की वजह से पाकिस्तान से लौटी थी 'हिंदुस्तान की बेटी', निधन पर रोते हुए कहा- 'मैंने अपनी...'

उसकी रिश्तेदार ने बताया कि महिला ने मामले में शिकायत दर्ज करा दी है. ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए आईआरसीटीसी पूर्वी ज़ोन ने लिखा, 'हम आपको हुई परेशानी के लिए खेद जताते हैं, सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं और जांच जारी है. संबंधित एओ आरएनसी को मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं और उसके तहत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.'

धारा 370 खत्म होने के बाद क्या कश्मीर में बिक रही है जमीन? जानिए Viral Post की सच्चाई

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

रांची संभागीय रेलवे ने विभागीय जांच के आदेश दिए हैं और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है.