विज्ञापन

अब हवा भी अमीरों की होगी! Delhi Pollution ने खोल दिया नया बाज़ार, अब 5 स्टार होटल बेच रहे शुद्ध हवा

इस सेवा के बारे में जान आप भी हैरान रह जाएंगे. ये 5 स्टार होटल्स कमरे में स्वच्छ हवा एक सर्विस के तौर पर मुहैया करा रहे हैं.

अब हवा भी अमीरों की होगी! Delhi Pollution ने खोल दिया नया बाज़ार, अब 5 स्टार होटल बेच रहे शुद्ध हवा
दिल्ली के 5 स्टार होटल कर रहें शुद्ध हवा का बिजनेस, देखिए तस्वीरें

पिछले कुछ हफ़्तों में दिल्ली में खतरनाक रूप से जहरीली हवा का प्रकोप रहा, ऐसे में राष्ट्रीय राजधानी के 5 स्टार होटलों ने एक ऐसी सर्विस शुरू की है जो अब एक जरूरत बन गई है. इस सेवा के बारे में जान आप भी हैरान रह जाएंगे. ये 5 स्टार होटल्स कमरे में स्वच्छ हवा एक सर्विस के तौर पर मुहैया करा रहे हैं.

यह नवंबर दिल्ली के इतिहास में सबसे प्रदूषित महीनों में से एक रहा है, जिसमें वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) हर दिन "बहुत खराब" श्रेणी में रहा. इनमें से छह दिन "गंभीर" यानी ‘सिवियर' स्तर पर पहुंच गए, और दो दिन "सिवियर प्लस" श्रेणी में पहुंच गए.

2.4 AQI की पेशकश

इस बीच, अमेरिकी अरबपति ब्रायन जॉनसन ने द ओबेरॉय के एक साइनबोर्ड की तस्वीर शेयर की. साइन पर लिखा था, "हमारे गेस्टरूम की एवरेज एयर क्वालिटी 2.4 है," हर कमरे में लगाए गए स्मार्ट एयर फ़िल्टर की बदौलत. जॉनसन ने अपनी पोस्ट में मज़ाकिया अंदाज में लिखा, "होटल एक सेवा के रूप में स्वच्छ हवा बेच रहा है,"

ताज पैलेस में भी है ये सेवा

देबरघ्य (डीडी) दास, एक भारतीय इंजीनियर जो वर्तमान में अमेरिका में एक निवेशक के रूप में कार्यरत हैं, ने बातचीत में शामिल होकर नई दिल्ली के ताज पैलेस से एक समान साइनबोर्ड शेयर किया. बोर्ड ने इस बात पर प्रकाश डाला कि उनके गेस्ट रूम का AQI 58 था, जो उस दिन शहर के AQI 397 के बिल्कुल विपरीत था.

सोशल मीडिया पर चल रही इस हल्की-फुल्की चर्चा ने एक गंभीर विषय पर लोगों को ध्यान खींचा है. दिल्ली में, स्वच्छ हवा एक प्रीमियम पेशकश बन गई है, जो केवल उन लोगों के लिए उपलब्ध है जो इसे वहन कर सकते हैं.

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com