बिहार के सारण जिले के रहने वाले संदीप शाही, जिन्हें 2003 में दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल के रूप में शामिल किया गया था. वर्तमान में हेड कांस्टेबल के रूप में कार्यरत शाही को 2014 में एक सड़क दुर्घटना का सामना करना पड़ा था, लेकिन वह भाग्यशाली थे कि एक हेलमेट ने उन्हें सुरक्षा दी. सड़क हादसों के कारण पुलिस रैंकों में हताहतों की बढ़ती संख्या पर शाही की चिंता इन लगातार दुर्घटनाओं के साथ तेज हुई, जिन्होंने उन्हें जनता के लिए सड़क सुरक्षा जागरूकता को शुरू करने के लिए प्रेरित किया. उनकी अनूठी प्रचार शैली और उनकी रैलियों में संगीत और नृत्य के संयोजन ने लोगों का अत्यधिक ध्यान आकर्षित किया है. उन्होंने सड़क सुरक्षा जागरूकता के अपने समुदाय-केंद्रित कारण के माध्यम से दिल्ली की सड़कों पर अकेले ही 1100 से अधिक हेलमेट वितरित करने में कामयाबी हासिल की और मीडिया द्वारा 'हेलमेट मैन' की उपाधि प्राप्त की. उनके प्रभाव ने उनके गांव, देवपुरा, छपरा, सिवन, पटना, बोकारो, रायपुर, बिलासपुर और अयोध्या में इसी तरह के जागरूकता अभियानों को प्रेरित किया.
इस तस्वीर में हैं कितने चेहरे ? अभी तक नहीं मिला इस पहेली का सही जवाब
'किस्सा खाकी का' पॉडकास्ट को प्रसिद्ध मीडिया शिक्षिका वर्तिका नंदा सुनाएंगी, जो अपने रेडियो कार्यक्रम की पहल के माध्यम से जेल सुधारों पर भी काम कर रही हैं. यह ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर उपलब्ध होगा.
We have completed 3 months of #KissaKhakiKa. These are stories of crime, investigation & humanity #DelhiPolice #Crime #VartikaNanda #Podcast @tinkatinkaorg1 https://t.co/j7omCdrwKG
— Vartika Nanda (@vartikananda) April 17, 2022
डिजिटल दुनिया में अब दिल्ली पुलिस भी एक के बाद एक नए कदम रख रही है. डिजिटलाइजेशन के इस दौर में दिल्ली पुलिस ऑडियो प्रेजेंटेशन के जरिए अपनी बात अब दिल्ली की जनता तक पहुंचा रही है. किस्सा खाकी का, दिल्ली पुलिस पॉडकास्ट का आधिकारिक पॉडकास्ट, जो अपने साप्ताहिक एपिसोड के माध्यम से मानवता, साहस, अपराध और न्याय की कई कहानियों को प्रकाश में ला रहा है, इस रविवार को अपनी नवीनतम एपिसोड में हेड कांस्टेबल संदीप शाही की कहानी को प्रदर्शित किया जा रहा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 'किस्सा खाकी का' नाम के शीर्षक वाले इस पॉडकास्ट में दिल्ली पुलिस कर्मियों के सभी रैंक कर्मियों ने अपनी असाधारण सेवाएं दी है, उन सभी के बारे में जानकारी दी जा रही है.
'किस्सा खाकी का' के बारे में
दिल्ली पुलिस ने अपने अनूठे पॉडकास्ट 'किस्सा खाकी का' के जरिए ऑडियो-डिजिटल कहानी सुनाने के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई है. भारत में यह पहली बार है कि किसी पुलिस विभाग ने अपनी पॉडकास्ट श्रृंखला शुरू की है. यह अनोखा पॉडकास्ट दिल्ली पुलिस के अधिकारियों द्वारा अपराधों, जांचों के साथ-साथ दिल और मानवता की अनसुनी कहानियों के इर्द-गिर्द घूमता है.
दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना की पहल
दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना की पहल से दिल्ली पुलिस देश की किसी पुलिस फोर्स की ऐसी पहली व्यवस्थित पॉडकास्ट श्रृंखला शुरु कर पाया है. यह पॉडकास्ट मीडिया शिक्षक और जेल सुधारक डॉ. वर्तिका नन्दा की अवधारणा पर आधारित है और वे इसकी कथावाचक हैं. पॉडकास्ट को दिल्ली पुलिस के सोशल मीडिया हैंडल पर हर रविवार दोपहर 2 बजे एक नए एपिसोड के साथ प्रसारित किया जाता है.
तंजानिया के किली पॉल के सिर चढ़ा KGF-2 का खुमार, सूटबूट में दी धांसू परफॉर्मेंस
17 जनवरी, 2022 को कांस्टेबल थान सिंह की पाठशाला की कहानी की पहली कड़ी के साथ लॉन्च की गई इस पॉडकास्ट श्रृंखला 17 अप्रैल को 15 एपिसोड पूरे कर चुका है. अपने साप्ताहिक एपिसोड्स के माध्यम से पॉडकास्ट ने अपराध को सुलझाने और राष्ट्रीय राजधानी में कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस बल द्वारा निभाई गई भूमिका पर प्रकाश डाला है. इन मानवीय कहानियों को जनता बेहद पसंद कर रही है.
जब आलिया-रणबीर की शादी की तस्वीर में फैन ने ऋषि कपूर को किया फोटोशॉप
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं