विज्ञापन
This Article is From Sep 02, 2019

91 साल के बुज़ुर्ग को बेहोश कर फ्रिज में रखकर किडनैप कर ले गया नौकर, जानिए क्यों

दिल्ली के सबसे रिहाइशी इलाके ग्रेटर कैलाश में ऐसी घटना हुई, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. एक नौकर ने फिल्मी अंदाज में अपने मालिक का किडनैप किया.

91 साल के बुज़ुर्ग को बेहोश कर फ्रिज में रखकर किडनैप कर ले गया नौकर, जानिए क्यों
दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में हाई प्रोफाइल किडनैपिंग.

दिल्ली के सबसे रिहाइशी इलाके ग्रेटर कैलाश में ऐसी घटना हुई, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. एक नौकर ने फिल्मी अंदाज में अपने मालिक का किडनैप किया. जिसकी चर्चा हर जगह हो रही है. नौकर ने अपने ही मालिक को बेहोश कर फ्रिज में रखकर किडनैपिंग की. घर में काम करने वाले नौकर ने इस हाई प्रोफाइल किडनैपिंग को अंजाम दिया. 

VIDEO: शख्स ने 6 लोगों और दो कुत्तों को बिठाकर चलाई बाइक, देखने वाले हो गए Shocked

91 साल के कृष्ण खोसला को अपने ही नौकर ने किडनैप कर लिया. कल सुबह इस घटना को अंजाम दिया गया. किडनैपिंग के बाद नौकर की तलाशी की जा रही है. पिछले डेढ़ साल से नौकर बुजुर्ग के यहां नौकरी कर रहा था.

खाने के लिए कुत्ते ने किया पैर टूटने का नाटक, वायरल हुआ VIDEO

3ns772go

वो मालिक के बर्ताव से नाराज़ था,इसलिए शनिवार शाम टेम्पो लेकर अपने 5 साथियों के साथ 91 साल के कृष्ण खोसला के घर आया, बुज़ुर्ग और उनकी पत्नी को बेहोश करने के बाद बुज़ुर्ग को फ्रिज में डालकर बेहोश कर ले गया. आरोपी नौकर का नाम किशन है जो मूलरूप से बिहार का रहने वाला है,

5 इंच के अंगूठे को दिखाकर Tiktok स्टार बना ये लड़का, लोग हैरान... देखें VIDEO

पुलिस ने आरोपी को तलाशने के लिए कई टीमें गठित की हैं. बुजुर्ग अभी तक नहीं मिला है. पुलिस नौकर की तलाश कर रही है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com