Curfew In Delhi: दिल्ली (Delhi) में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. संक्रमण के मामले बढ़ने पर दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने पूरी दिल्ली (Delhi) में आज रात से लेकर अगले सोमवार तक संपूर्ण कर्फ्यू (Delhi Curfew) लगाया गया है. इस कर्फ्यू में बेवजह निकलने पर मनाही होगी और वीकेंड लॉकडाउन जैसे ही पाबंदियां होंगी. रविवार को दिल्ली में एक दिन में सबसे ज्यादा 25,462 नए मामले सामने आए, इसके साथ ही पॉजिटिविटी रेट 30 फीसदी पहुंची गई है.
संक्रमण की दर 29.74 प्रतिशत होने का मतलब है कि दिल्ली में लगभग प्रत्येक तीसरा नमूना संक्रमित पाया जा रहा है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के घोषणा करते ही ट्विटर पर #DelhiCurfew टॉप ट्रेंड करने लगा. यूजर्स ने ट्विटर पर ऐसे मीम्स (Delhi Curfew Memes) शेयर किए...
Delhites to lockdown:#DelhiLockdown pic.twitter.com/XfusG6zETS
— Sambit Mahapatra (@5ambit) April 19, 2021
*Again 1 week lockdown in Delhi*
— UmderTamker (@jhampakjhum) April 19, 2021
Delhites be like : #DelhiLockdown pic.twitter.com/huw37v9CiF
One week lockdown in Delhi
— meme wala bapu (@memewalabapu) April 19, 2021
Delhites :-#DelhiLockdown pic.twitter.com/yBiAFCeYyZ
#Rajasthanlockdown#DelhiLockdown
— Ajoy (@theloststuff_) April 19, 2021
Me thinking about 2019
Kya mast Din the ... pic.twitter.com/yv8eFB2fnH
There is corona for people due to which different states have imposed lockdown but there is no corona for students who are travelling different places to reach exam centers. #DelhiCurfew#StudentLivesMatter pic.twitter.com/qrt7V3vERR
— Raja Ravish Kumar (@Rajaravishkumar) April 19, 2021
Delhi people after they came to know about the complete #DelhiLockdown#DelhiCurfew #COVIDEmergency #Rajasthanlockdown pic.twitter.com/JqIxrb7exZ
— Cutting Chai (@specialcutchai) April 19, 2021
government: #delhicurfew
— val ♡ HAYDEN DAY (@elixirofnothing) April 19, 2021
me: pic.twitter.com/u8T7ilXJnc
This#DelhiCurfew https://t.co/qCjbwcM8j8 pic.twitter.com/iVusZw4XkX
— Apple+Whiskey (@Weird__Sarcasm) April 19, 2021
दिल्ली में लगाए गए एक हफ्ते के लॉकडाउन को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि यह लॉकडाउन बड़ी त्रासदी से बचने के लिए लगाया गया है. उन्होंने कहा कि जब कोई रास्ता नहीं बचा था, तब लॉकडाउन का फैसला लिया गया है. उन्होंने बताया कि कोविड की दूसरी लहर के प्रकोप के बीच दिल्ली में ICU बेड खत्म हो चुके हैं और दवाइयों की कमी हो रही है.
उन्होंने कहा कि 'छोटा लॉकडाउन है, घबराए नहीं. मज़दूर भाई-बहन लौटकर न जाएं. केंद्र सरकार से पूरा सहयोग मिल रहा है.'
बता दें, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 161 और मरीजों की मौत हो गई. इससे एक दिन पहले कोविड-19 के 24,375 नए मामले सामने आए थे और 167 मरीजों की मौत हुई थी. दिल्ली में ये नए मामले सामने आने से राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या बढ़कर 8,53,460 हो गई है, वहीं मरने वालों की संख्या बढ़कर 12,121 हो गई है. (इनपुट भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं