विज्ञापन

गर्मी से बचने के लिए ऑटोवाले का तगड़ा जुगाड़, Auto की छत को बना दिया Garden, फूल के साथ उगाता है बाजरा और टमाटर

एक ऑटो रिक्शा चालक ने गाड़ी के छत को ही गार्डन में तब्दील कर दिया है. छत पर बगीचा लिए सड़क पर दौड़ रहे इस ऑटो का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

गर्मी से बचने के लिए ऑटोवाले का तगड़ा जुगाड़, Auto की छत को बना दिया Garden, फूल के साथ उगाता है बाजरा और टमाटर
ऑटो ड्राइवर ने निकाला गार्डनिंग का नया तरीका

टेरस गार्डन और किचन गार्डन के आपने कई किस्से सुने होंगे. आपका खुद का किचन गार्डन भी होगा या आप इसके सपने देख रहे होंगे. किचन गार्डन के सपने को थोड़ी देर के लिए साइड में रखिए, क्योंकि हम गार्डनिंग के एक नए कॉन्सेप्ट से आपका परिचय कराने जा रहे हैं. इसे जानने के बाद आप भी यही कहेंगे कि टेरेस और किचन गार्डन का कॉन्सेप्ट अब पुराना हो चुका है. ऐसा हम इसलिए कह रहे है, क्योंकि घरों और छतों से निकलकर गार्डनिंग की स्टोरी दिल्ली के सड़कों तक पहुंच चुकी है. एक ऑटो रिक्शा चालक ने गाड़ी के छत को ही गार्डन में तब्दील कर दिया है. छत पर बगीचा लिए सड़क पर दौड़ रहे इस ऑटो का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. गार्डनिंग का यह अनोखा तरीका सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहा है.

ऑटो के छत पर बगीचा

गर्मियों में दिल्ली की ताप बेचैन करने वाली होती है. ऑटो चालक महेंद्र कुमार ने इस समस्या के समाधान के लिए एक नायाब तरीका निकाला है. ऑटो को ठंडा रखने के लिए छत पर पौधे लगाने की तरकीब उन्हें करीब दो साल पहले सूझी थी. ड्राइवर ने बताया कि, उसके ऑटो में बैठने के बाद लोग इतने खुश हो जाते हैं कि एक्सट्रा 10-20 रुपये देने के लिए आसानी से तैयार हो जाते हैं. इस तरकीब की वजह से महेंद्र एक्स्ट्रा पैसा कमाने के साथ-साथ पर्यावरण के लिए छोटा सा योगदान कर काफी खुश हैं.

यहां देखें वीडियो

छत पर उगा रहे टमाटर और बाजरा

महेंद्र कुमार ने ऑटो के छत पर सबसे पहले एक मोटी चटाई बिछाई है और उसके ऊपर बोरी लगाकर मिट्टी डाला है. ऑटो चालक ने सड़क किनारे से घास लेकर छत के बगीचे में लगा दिया. इसके बाद दोस्तों और रिश्तेदारों से बाजरा और टमाटर के बीज लेकर छत पर बो दिया. कुछ ही दिन बाद बीज अंकुरित हुआ और धीरे-धीरे पौधा बन गया. महेंद्र इन पौधों में बराबर पानी भी डालते रहते हैं. उन्होंने बताया कि बोतल से वह रोज दो बार छत पर लगे पौधों में पानी डालते हैं.

ये VIDEO भी देखें:-

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
नहीं देखा होगा पति-पत्नी में नोकझोंक का ये खास अंदाज, सिर दर्द-चाय और गाने के कॉम्बिनेशन ने बना दिया नेटिजन्स का दिन
गर्मी से बचने के लिए ऑटोवाले का तगड़ा जुगाड़, Auto की छत को बना दिया Garden, फूल के साथ उगाता है बाजरा और टमाटर
मक्का में दिखा कुदरत का अनोखा रूप, क्लॉक टावर पर गिरी बिजली, जितना खौफनाक था नजारा उतना ही अद्भुत है वीडियो
Next Article
मक्का में दिखा कुदरत का अनोखा रूप, क्लॉक टावर पर गिरी बिजली, जितना खौफनाक था नजारा उतना ही अद्भुत है वीडियो
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com