विज्ञापन
This Article is From Jul 05, 2022

आंधी, तूफान आने के बावजूद भी दोनों चिड़िया एक साथ डट रहे, लाखों लोग कर रहे हैं हिम्मत को सलाम

एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खासा पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो में दो परिंदे सच्चे प्यार को परिभाषित करते हुए नज़र आ रहे हैं. भारी बारिश में ये दोनों पक्षी एक दूसरे की ढाल बने बैठे दिखाई दे रहे हैं

आंधी, तूफान आने के बावजूद भी दोनों चिड़िया एक साथ डट रहे, लाखों लोग कर रहे हैं हिम्मत को सलाम

इंटरनेट पक्षियों और जानवरों के प्यारे वीडियोज़ से भरा पड़ा है. ये वीडियोज़ लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम करते हैं. एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खासा पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो में दो परिंदे सच्चे प्यार को परिभाषित करते हुए नज़र आ रहे हैं.  भारी बारिश में ये दोनों पक्षी एक दूसरे की ढाल बने बैठे दिखाई दे रहे हैं. मुसीबत में इस तरह साथ देता हुआ नजारा सोशल मीडिया पर नेटीजंस को बेहद पसंद आ रहा है.

 सच्चे प्यार को परिभाषित करते लव बर्ड्स 

कहते हैं, जो मुसीबत में साथ खड़ा हो वही अपना होता है.  कुछ ऐसा ही नजारा इन दिनों सोशल मीडिया पर लाखों लोगों का दिल जीत रहा है.  इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में दो परिंदे साथ बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं.  मोटी सी तार पर बैठे हुए ये दोनों पक्षी भारी बारिश के मुश्किल वक्त में भी एक दूसरे का साथ देते हुए देखे जा सकते हैं.  वीडियो में नज़र आ रहा है कि भारी बारिश और आंधी तूफान चल रहा है जो इन दोनों परिंदों को परेशान कर रहा है.  बावजूद इसके इस परिस्थिति में कोई भी एक  परिंदा उड़कर नहीं गया बल्कि दोनों इस मुसीबत के वक्त में भी मजबूती के साथ खड़े हुए नजर आ रहे हैं.  विपरीत परिस्थिति में एक दूसरे से चिपके हुए यह लव बर्ड्स ट्रू लव को डिफाइन कर रहे हैं.

 मुसीबत में साथ खड़े रहने वाले ही होते हैं अपने

सोशल मीडिया पर सच्चे प्यार को परिभाषित करता हुआ ये प्यारा सा वीडियो आईपीएस दीपांशु काबरा ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल से शेयर किया है. इस हौंसले से भरे वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ज़िंदगी में कितने भी आँधी-तूफान आयें, जो हकीकत में अपने होते हैं, वो और ज्यादा मज़बूती से साथ खड़े होते हैं'. इस दिल छू लेने वाले वीडियो  को इंटरनेट पर नेटिजंस बेहद पसंद कर रहे हैं.  एक इंटरनेट यूजर ने कमेंट बॉक्स पर लिखा 'इसे कहते हैं सच्चा प्यार', तो दूसरे ने लिखा कि, 'जो जानते हैं बिछड़ने का दुःख वो परिंदों को कभी जुदा नहीं करते'. वहीं एक और इंटरनेट यूजर ने इस प्यारे से वीडियो को देखकर दोनों को लव बर्ड्स बताया. तो एक ने लिखा कि 'ये वाकई में बेहद खूबसूरत वीडियो है, इसने  मेरा दिन बना दिया'. 

वीडियो देखें- अमरनाथ यात्रा में लंगर और भंडारे की कहानी सुना रहे हैं Sharad Sharma

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Viral Video, Birds Heart Touching Video, वायरल वीडियो
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com