टेलीविजन अभिनेत्री दीपिका सिंह (Deepika Singh), जो दीया और बाती हम (Diya Aur Baati Hum) सीरियल में संध्या की भूमिका निभाने के लिए जानी जाती हैं. उनकी सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी आलोचना हुई है, जब उन्होंने मुंबई (Mumbai) में चक्रवात ताऊते (Cyclone Tauktae) के मद्देनजर भारी बारिश के बीच एक उखड़े हुए पेड़ के बगल में तस्वीरें (Deepika Singh poses beside tree) खिंचवाईं. फोटो में देखा जा सकता है कि उन्होंने मल्टी कलर की स्ट्रैप ड्रेस पहनी हुई है. वो टूटे पेड़ पर खड़ी होकर फोटोशूट करा रही हैं. फोटोशूट देखकर लोग भड़क गए. कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा, 'आपको शर्म आनी चाहिए. लोग तूफान से मर रहे हैं और आप एन्जॉय कर रही है.'
प्रिंटेड आउटफिट पहने दीपिका ने एक उखड़े हुए पेड़ के पास तस्वीरें खिंचवाईं और अपने पोस्ट के कैप्शन में कहा, “आप तूफान को शांत नहीं कर सकते, तो कोशिश मत करिए. आप क्या कर सकते हैं अपने आप को शांत करें, प्रकृति और उसके उदास मूड को गले लगाओ.”
उन्होंने यह भी कहा कि "पेड़ मेरे घर के ठीक बाहर गिर गया, किसी को चोट नहीं आई, रोहित और मैं चक्रवात ताऊते को याद करने के लिए कुछ तस्वीरें लेने में कामयाब रहे." रोहित राज गोयल दीपिका के पति हैं.
इंस्टाग्राम पर दूसरा पोस्ट करते हुए दीपिका सिंह ने कैप्शन में लिखा, 'हेविंग फन.'
सोशल मीडिया यूजर्स गुस्से में थे क्योंकि दीपिका ने तस्वीरें साझा कीं और उनमें से अधिकांश ने उन्हें चक्रवात ताऊते के मद्देनजर गंभीर तबाही के बीच खुशी मनाने के लिए ट्रोल किया.
ट्विटर पर एक टिप्पणी में लिखा है, 'मुझे खेद है, लेकिन चक्रवात के दौरान गिरे हुए पेड़ के साथ मूर्खतापूर्वक पोज़ देना खतरनाक है. मैंने सुना है कि लोग मर गए. यह असुरक्षित और अनावश्यक है. आपको ऐसे लोगों से प्रेरणा लेने की कोई आवश्यकता नहीं.'
I'm sorry but stupidly posing with a fallen tree during cyclone is hazardous. I heard that people died. It's unsafe and unnecessary. U don't need motivation from people like these.
— The Nocturnal (@nocturnalnkid) May 19, 2021
Like, whatttttttttttt ????????
— Geetanjali Singh (@anasazi02) May 18, 2021
It's just cringy and embarrassing..no one is saying she is a bad person
— Adóre Marjia (@Adore_Marzia) May 18, 2021
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं