विज्ञापन

बेटी घर में भूल गई AirPods, मां ने एयरपॉड्स Safely ऑफिस पहुंचाने के लिए जो किया, कोई सोच भी नहीं पाएगा

बहार बत्रा अपने एयरपॉड्स (AirPods) घर पर भूल गईं और उन्हें इसका एहसास तब हुआ जब वह ऑफिस पहुंच गईं थीं. इसके बाद एकमात्र विकल्प यह था कि उसे अपनी मां से उन्हें डिलीवरी सेवा के जरिए भेजने के लिए कहना पड़ा.

बेटी घर में भूल गई AirPods, मां ने एयरपॉड्स Safely ऑफिस पहुंचाने के लिए जो किया, कोई सोच भी नहीं पाएगा

मां तो मां होती है... एक्स पर गुरुग्राम की एक महिला द्वारा शेयर की गई एक पोस्ट ने इस तथ्य को फिर से साबित कर दिया है. वो इसलिए कि बहार बत्रा अपने एयरपॉड्स (AirPods) घर पर भूल गईं और उन्हें इसका एहसास तब हुआ जब वह ऑफिस पहुंच गईं थीं. इसके बाद एकमात्र विकल्प यह था कि उसे अपनी मां से उन्हें डिलीवरी सेवा के जरिए भेजने के लिए कहना पड़ा.

खैर, बहार की मां ने उन्हें एयरपॉड्स भेज भी दिए. लेकिन 'मां-स्टाइल' में. उन्होंने एयरपॉड्स को "सुरक्षित" और किसी का पता न चले, इसलिए उन्होंने एयरपॉड्स को अपनी बेटी के पास एक स्टील 'डब्बा' (कंटेनर) में रखकर डिलीवर करवाया.

पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा है, “आज मैं अपने एयरपॉड्स घर पर भूल गई और मां से कहा कि वे उन्हें डिलीवरी करने वाले शख्स के हाथ सुरक्षित रूप से भेज दें, बिना उसे पता चले कि यह क्या है और उन्होंने इसे एक डब्बे में पैक कर दिया!” 

यह पोस्ट, जिसे अब तक 33 हज़ार से अधिक बार देखा जा चुका है, कई यूजर्स को तुरंत पसंद आई और उन्होंने अपने मनोरंजक विचारों से कमेंट सेक्शन को भर दिया. एक यूजर ने कहा, “ऐसा कुछ भी नहीं है जिसे एक मां हल नहीं कर सकती,” जबकि दूसरे ने कहा, “यह काम कर गया, है ना? प्रतिभाशाली, इसके बारे में सोचें."

इंटरनेट के कई वर्ग इस मनमोहक भाव को समझ नहीं पाए. एक यूजर ने लिखा, “क्लासिक मां रणनीति. वे बेस्ट हैं,” दूसरे ने कहा, "हैरान मत होइए अगर उसने आपकी ड्रेस के अंदर एक सिलाई की हो और उसे अपने फोन से जोड़ा हो." इस सकारात्मक माहौल को जोड़ते हुए, एक यूजर ने कहा, “मां हमेशा जानती हैं कि ख़ज़ाने को कैसे सुरक्षित रखा जाए. यह सबसे स्मार्ट और सुरक्षित विचार है."

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com