विज्ञापन
This Article is From Oct 10, 2023

साइबर ठगों ने बॉलीवुड अभिनेता आफताब शिवदासानी से डेढ़ लाख रुपये ठगे

बॉलीवुड अभिनेता आफताब शिवदासानी से साइबर ठगों ने निजी बैंक के उनके खाते की जानकारियों को अद्यतन कराने के नाम पर 1.5 लाख रुपये ठग लिए. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. बांद्रा थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार को हुई तथा अगले दिन इसके संबंध में मामला दर्ज किया गया.

साइबर ठगों ने बॉलीवुड अभिनेता आफताब शिवदासानी से डेढ़ लाख रुपये ठगे

बॉलीवुड अभिनेता आफताब शिवदासानी से साइबर ठगों ने निजी बैंक के उनके खाते की जानकारियों को अद्यतन कराने के नाम पर 1.5 लाख रुपये ठग लिए. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. बांद्रा थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार को हुई तथा अगले दिन इसके संबंध में मामला दर्ज किया गया.

उन्होंने कहा, ‘‘ अभिनेता को किसी अज्ञात मोबाइल नंबर से संदेश मिला. उस संदेश में उन्हें बैंक से संबंधित केवाईसी (अपने ग्राहक को जानो) जानकारियां अद्यतन कराने का निर्देश दिया गया था और ऐसा नहीं होने पर खाते को निलंबित किए जाने की चेतावनी दी गई थी. शिवदासानी ने उस संदेश में उल्लेखित लिंक पर क्लिक किया. इसके बाद उन्होंने अन्य निर्देशों का पालन किया जिसके बाद उन्हें संदेश आया कि उनके खाते से 1,49,999 रुपये निकल गये हैं.''

अधिकारी ने बताया कि तब शिवदासानी ने सोमवार को बैंक प्रबंधक से संपर्क किया और उनकी सलाह के आधार पर पुलिस में शिकायत दर्ज करायी.

उन्होंने कहा धारा 420 (ठगी) समेत भादंसं और सूचना प्रौद्योगिकी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है तथा इसकी जांच की जा रही है. शिवदासानी ‘मस्त', ‘मस्ती', ‘हंगामा' समेत कई बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: