एक मगरमच्छ के गले (Crocodile Neck) में पिछले 6 साल से एक टायर (Tyre) फंसा हुआ था जो कि अब जाकर निकल पाया है. जिसके बाद मगरमच्छ को फिर वापस से जंगल (Jungle) में छोड़ दिया गया. असल में इस टायर की कहानी इतनी चौंकाने वाली है कि इसके बारे में सुन हर कोई दंग रह जाएगा. साल 2016 से ही मगरमच्छ के गले से मोटरसाइकिल (Motorcyle) का टायर निकालने की कोशिश हो रही थी. यहां तक कि इसके लिए सरकार (Government) ने ईनाम तक रखा था लेकिन स्थानीय अधिकारी (Officers) इसमें सफल नहीं हो पाए थे.
आखिरकार एक बहादुर युवक ने ऐसा कारनामा कर दिखाया, जिससे मगरमच्छ (Crocodile) की जान बच गई. यह घटना इंडोनेशिया (Indonesia) के सेंट्रल सुलावेसी प्रांत की है. 13 फीट लंबे इस मगरमच्छ के गले में यह टायर (Tyre) इसका शिकार करने के लिए फंसा दिया था. एक दिन जब मगरमच्छ को छटपटाते देखा गया तो पालू शहर के लोगों ने इसकी जानकारी वन्यजीव संरक्षण अधिकारियों को दी थी. तभी से ये कोशिश जारी थी कि किसी तरह मगरमच्छ (Crocodile) के गले (Neck) से टायर (Tyre) निकाला जा सके.
ये भी पढ़ें: महिला ने खाया 100 साल पुराना अंडा, वीडियो शेयर कर बताया कैसा लगा स्वाद
अधिकारी तभी से ही इस कोशिश में थे कि मगरमच्छ (Crocodile) खारे पानी से बाहर आए और टायर निकाला जाए. इसी बीच टिली नाम के शख्स ने प्लान बनाया. फिर टिली ने मगरमच्छ को बाहर निकालने के लिए तीन सप्ताह का रेस्क्यू (Rescue) चलाया और आखिरकार वह तीसरी बार में सफल हो गया. टिली ने मगरमच्छ को चिकन (Chiken) का लालच देकर अपने जाल में फंसाया. इसके बाद उसका मुंह बांध दिया गया. इस तरह टिली की हिम्मत और समझदारी की वजह से कई वर्षों से गर्दन में फंसे टायर से मगरमच्छ आजाद हो पाया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं