पत्नी के एशियाई खेलों में पदक जीतने पर गर्व महसूस कर रहे हैं क्रिकेटर संदीप वारियर

उन्होंने कहा,‘‘मैं जानता हूं कि पिछले दो वर्षों में उसने कितनी कड़ी मेहनत की है. मैंने अपनी आंखों से उसका समर्पण देखा है. उसका लक्ष्य केवल पदक जीतना था. मुझे याद नहीं है कि उसने पिछले दो-तीन वर्षों में कब ब्रेक लिया था.’’

पत्नी के एशियाई खेलों में पदक जीतने पर गर्व महसूस कर रहे हैं क्रिकेटर संदीप वारियर

क्रिकेटर संदीप वॉरियर पिछले कई वर्षों से अपनी पत्नी आरती कस्तूरी राज के संघर्षों के गवाह रहे हैं और अब रोलर स्केटिंग की इस भारतीय खिलाड़ी के एशियाई खेलों में पदक जीतने पर गर्व महसूस कर रहे हैं. वॉरियर मध्यम गति के गेंदबाज हैं जो तमिलनाडु की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलते रहे हैं. वह आईपीएल में भी खेले हैं और 2021 में श्रीलंका के दौरे के दौरान उन्हें एक टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच भी खेलने का मौका मिला था. आरती ने सोमवार को एशियाई खेलों के रोलर स्केटिंग की 3000 मीटर रिले में टीम स्पर्धा का कांस्य पदक जीता.

वॉरियर ने पीटीआई से कहा,‘‘मुझे उस पर बहुत गर्व है. मैं वास्तव में बहुत खुश हूं कि वह आखिर में पदक जीतने में सफल रही. मैं पिछले सात आठ साल से उसके संघर्षों का गवाह रहा हूं लेकिन उसने कभी हार नहीं मानी और कड़ी मेहनत करती रही.''

उन्होंने कहा,‘‘मैं जानता हूं कि पिछले दो वर्षों में उसने कितनी कड़ी मेहनत की है. मैंने अपनी आंखों से उसका समर्पण देखा है. उसका लक्ष्य केवल पदक जीतना था. मुझे याद नहीं है कि उसने पिछले दो-तीन वर्षों में कब ब्रेक लिया था.''

इससे पहले आरती ने संदीप को अपना सबसे बड़ा समर्थक करार दिया था. दोनों 2019 में परिणय सूत्र में बंधे थे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

आरती ने कहा,‘‘मैंने इस खेल के प्रति अपना जुनून जारी रखा और शादी के बाद उन्होंने मुझे कुछ भी बदलने के लिए नहीं कहा. वह बहुत सहयोगी हैं.''