
देखा जाए तो देश में डिजिटल का विस्तार हुआ है. ऐसे में रोचक और बेहतरीन कंटेंट क्रियएटर्स लगातार अपनी कंटेंट के ज़रिए एक पहचान बना रहे हैं. इसी दिशा में CrazyFeed भी शामिल है. मुंबई और दिल्ली में स्थित ये कंपनी करोड़ों यूज़र्स तक रोज़ अपनी कंटेंट की मदद से पहुंच रहे हैं. एंटरटेंटमेंट हो या ख़बर या फिर OTT के कंटेंट, ये कंपनी कंटेंट बना रही है. क्रेजीफीड के संस्थापक सुधांशु कुमार और कुन्दन शशिराज हैं. दोनों साथ मिलकर डिजिटल की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना रहे हैं.
CRAZYFEED का सबसे अहम प्लेटफॉर्म CRAZY 4 BOLLYWOOD फिलहाल करीब 46 लाख दर्शकों तक रोजाना पहुंचता है. वहीं क्रेजीफीड के दूसरे प्लेटफॉर्म CRAZY 4 TV के करीब 27 लाख सब्सक्राईबर्स हैं. इसके अलावा CRAZYFEED पूर्वांचल लाइव, इंडियाफ्लिक्स, क्रेजी इंडियन्स, स्ट्रीमिंग टाइम्स जैसे और भी कई प्लेटफॉर्म चलाता है जहां से दर्शकों को अलग अलग वर्टिकल में सूचनाएं और मनोरजंन दिए जाते हैं.
क्रेजीफीड एक ऐसी कंपनी है, जो डिजिटल रूप से लोगों को मज़बूत कर रही है. इमेज बिल्डिंग से लेकर डिजिटल कंटेंट क्रियशन तक, हर जगह ये कंपनी अपनी सेवाएं दे रही है. इसके संस्थापक कुन्दन शशिराज कई मीडिया संस्थानों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. उनका मानना है कि डिजिटल स्पेस में फिल्मों और वेब सीरीज का दौर अभी और बदलने वाला है. अगले 2 साल में CrazyFeed इंटरएक्टिव फिक्शन में नए प्रयोग करेगी. इंफोटेंमेंट के क्षेत्र में कंपनी अपना विस्तार करने वाली है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं