आप कुकिंग हैक्स (Cooking Hack) से अपनी रसोई में अपने जीवन को आसान बनाने के लिए इंटरनेट का श्रेय दे सकते हैं. हमें फलों और सब्जियों को छीलने के तेज तरीके मिले, हमने कुछ खाद्य पदार्थों को तेजी से पकाने के सरल तरीकों की खोज की, और अब अंडे को तोड़ने की एक नई हैक ने सभी को आकर्षित किया है. इंटरनेट पर पहले से ही कुछ अंडे फोड़ने (Cracking Eggs) वाले हैक हो चुके हैं, और उनमें से कुछ वास्तव में काम करते हैं, लेकिन तवे पर सीधे अंडा फोड़ने की यह नई हैक काफी मनोरंजक है. सिर्फ एक स्टेप से आप बिना जर्दी को तोड़े (Cracking Eggs Without Breaking Yolk) तवे में डाल सकते हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.
इस हैक के अनुसार, लड़की सीधे पेन में अंडे को गिरा देती है. अंडे की दरारें एक छोर से खुलती हैं, और धीरे-धीरे छिलके को उठा लेती है. अंडे की सफेदी और जर्दी पैन पर बरकरार रहती है. अंडे फोड़ने का यह हैक सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. रेडियो होस्ट जैकी 'ओ' हेंडरसन ने भी इसकी कोशिश की और उसी का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया.
देखें Video:
वीडियो दूसरे उपयोगकर्ता द्वारा पैन पर अंडे को फोड़ने के साथ शुरू होता है और कहती हैं, "यदि आप एक अंडे को पैन में गिराते हैं तो यह पूरी तरह से टूट जाता है." जैकी तवे से छिलको को उठाती है. सफेदी और जर्दी तवे पर होते हैं और छिलका पूरा उनके हाथ में आ जाता है.
लोगों को यह हैक काफी पसंद आ रहा है. कुछ ने इसको सबसे शानदार आईडिया बताया तो किसी ने मजाक उड़ाया. एक यूजर ने लिखा, 'बहुत ही शानदार आईडिया है, मैंने ऐसा करके देखा और बिल्कुल ऐसा ही हुआ.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'हम तो पैन के कोने से क्रैक करके अंडा तोड़ते हैं. वो ही सबसे शानदार तरीका है.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'यह मेरे लिए सही नहीं होगा.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं