विज्ञापन
This Article is From May 14, 2021

Corona से जान गंवाने वालों के परिवार और करीबियों पर क्या बीतती है? सुनिए उन्हीं की जुबानी

फेसबुक पेज ‘ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे’ की टीम ने सोशल मीडिया पर एक और पहल शुरू की है और उन लोगों के लिए एक आभासी स्मारक स्थापित किया है जिन्होंने वायरस से अपनी जान गंवाई है.

Corona से जान गंवाने वालों के परिवार और करीबियों पर क्या बीतती है? सुनिए उन्हीं की जुबानी
Corona से जान गंवाने वालों के परिवार और करीबियों पर क्या बीतती है? सुनिए उन्हीं की जुबानी

फेसबुक पेज ‘ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे' की टीम ने सोशल मीडिया पर एक और पहल शुरू की है और उन लोगों के लिए एक आभासी स्मारक स्थापित किया है जिन्होंने वायरस से अपनी जान गंवाई है. इंस्टाग्राम पेज कोविड मेमोरियल इंडिया एक ऐसी जगह है जहां भारत में COVID-19 के कारण मरने वालों से संबंधित कहानियों का दस्तावेजीकरण किया जाएगा. पेज के डिस्क्रिप्शन में बताया गया है कि यह "संख्याओं के पीछे चेहरों को अमर बनाने" का एक प्रयास है. अकाउंट में कई लोगों की तस्वीरें हैं - प्रसिद्ध से लेकर आम आदमी तक और सरकारी कर्मचारियों से लेकर निजी नागरिकों तक. जहां उनके करीबियों ने उनकी कहानियां बताई हैं.

कोविड मेमोरियल इंडिया ने पहल का वर्णन करते हुए एक पोस्ट में कहा, ''चलिए चेहरों को अमर किया जाए. यदि आपने किसी प्रियजन को खो दिया है, या किसी ऐसे व्यक्ति को जानते हैं, तो कृपया एक टिप्पणी करें या हमें डीएम करें - उनकी कहानी बताई जाएगी.''

और लोग अपनी कहानियों को बताने के लिए आगे आ रहे हैं - वे कहानियां जिनके बारे में वे बोलना चाहते थे लेकिन इसे व्यक्तिगत रूप से कहने का साहस नहीं जुटा सके या व्यक्त करने का माध्यम नहीं जानते थे.

इंस्टाग्राम उपयोगकर्ता खुशबू एस गोयल ने टिप्पणी की, 'मैं अपनी कहानी भी साझा करना चाहता हूं.' इंस्टाग्राम यूजर अनीषा नायक ने लिखा, 'कुछ कहानियों को मैंने पढ़ा, जिसने मेरी आंखों में आंसू ला दिए. यह एक शानदार पहल है.'

लेकिन "एपिस्टेमोफिलिक" नाम के एक उपयोगकर्ता ने कोविड-19 महामारी के कारण सामने आई त्रासदियों पर भी संकेत दिया, जो अभी भी देश भर में व्याप्त है, और कहा, "यह शायद सबसे दुखद पेज है जो मैंने सोशल मीडिया पर देखा है."

इस पेज के अब तक ढ़ाई हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हो चुके हैं. ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे एक फेसबुक पेज चलाता है, जहां लोग खुद की कहानियां बताते हैं. इस पेज पर लोग अपनी जर्नी के बारे में बताते हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
बैचलर्स हर दिन मंगा रहे थे 10-15 पार्सल, गार्ड ने डिलीवरी से परेशान होकर कर दी शिकायत, फिर सोसाइटी ने जारी किया ऐसा नोटिस
Corona से जान गंवाने वालों के परिवार और करीबियों पर क्या बीतती है? सुनिए उन्हीं की जुबानी
तमन्ना भाटिया के गाने पर अपने डांस से 'अंकल' ने लगा दी आग, लोग बोले- संभलकर 'चचा' पीछे ही पेट्रोल पंप है
Next Article
तमन्ना भाटिया के गाने पर अपने डांस से 'अंकल' ने लगा दी आग, लोग बोले- संभलकर 'चचा' पीछे ही पेट्रोल पंप है
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com