क्लोई स्मिथ (Chloe Smith) यूके में रहती हैं और बॉयफ्रेंड डेनियल मैरिस्को (Daniele Marisco) इटली में रहती हैं. दोनों की पहली मुलाकात इबीसा के नाइटक्लब में हुई थी. दोनों एक दूसरे को पहली नजर में दिल दे बैठे. लड़की को इंग्लिश आती थी तो लड़के को इटेलियन भाषा आती थी. ऐसे में दोनों एक दूसरे की भाषा नहीं पा रहे थे. लेकिन दो साल बाद ये कपल साथ में है. गूगल ट्रांसलेट (Google Translate) के जरिए दोनों ने बातचीत की और इनका प्यार परवान चढ़ गया. क्लाई और डेनियल लंदन में साथ रह रहे हैं और एक-दूसरे की भाषा सीख रहे हैं.
ये शख्स Follow करने के लिए दे रहा है 6 करोड़ रुपये, बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड
क्लोई ने डेनियल को सबसे पहले अप्रोच किया था. क्लोई ने कहा- 'मैंने ही पहले डेनियल को अप्रोच किया क्योंकि वो मुझे अट्रैक्टिव लगा.' यही नहीं क्लोई इटली के नेपल्स में डेनियल के घर जा चुकी हैं.
उन्होंने कहा- 'हम ज्यादा से ज्यादा समय साथ बिताते हैं और गूगल ट्रांसलेट का कम इस्तेमाल करते हैं. डेनियल तभी ट्रांसलेट का इस्तेमाल करते हैं जब उन्हें अंग्रेजी का शब्द समझ नहीं आता.' दोनों लंदन के स्ट्रीथम में रहते हैं. क्लोई जहां मेकअप आर्टिस्ट हैं तो वहीं डेनियल इटेलियन रेस्टोरेंट में बारटेंडर हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं