कोरोनावायरस (CoronaVirus) के चलते लोग एक-दूसरे से मिलने से कतरा रहे हैं. डेटिंग साइट्स भी अपने यूजर्स से दूर से ही बात-चीत करने को कह रही हैं. सरकार ने भी लोगों से आग्रह किया है कि ज्यादा जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें. ऐसे में लोग ज्यादा से ज्यादा समय घर पर बिता रहे हैं.
मैच मेकर ओकेक्यूपिड ने सोमवार को ट्वीट करते हुए लिखा, ''हमें नहीं पता कि यह सुनने की जरूरत किसे है, लेकिन अब आपका अपने डेट के साथ बाहर जाने का समय नहीं है.''
We don't know who needs to hear this, but now is NOT the time to go out with your date to a bar. FaceTime, Skype, call, text, call, message on our app....all very romantic right now.
— OkCupid (@okcupid) March 16, 2020
साथ ही ओकेक्यूपिड ने आगे लिखा, ''फेसटाइम, स्काइप, कॉल, टेक्स्ट, कॉल, मैसेज हमारे ऐप पर है... अभी सभी बहुत रोमांटिक हैं.'' अमेरिकी लेखक मैट स्टोलर ने ट्वीट किया, "यह टिंडर और सभी ऑनलाइन डेटिंग सेवाओं को बंद करने का समय है."
Long distance date ideas?
— Tinder India (@Tinder_India) March 13, 2020
टिंडर इंडिया ने भी ट्विटर के जरिए लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप के लिए सुझाव मांगे हैं. वो भी कपल से न मिलने के बजाय लॉन्ग डिस्टेंस रखने का सुझाव दे रहा है.
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह तक जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, भारत के 18 राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों में कुल मिलाकर कोरोनावायरस के 169 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से 144 भारतीय नागरिक हैं, जबकि 25 विदेशी नागरिक हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं