Office Affair Viral Video : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की कॉरपोरेट कल्चर पर तंज कसते हुए अपने मेट्रो सफर का किस्सा सुनाती है. वह बताती है कि कैसे उसके बगल में बैठी एक महिला अपने ऑफिस अफेयर से बड़े प्यार से बात कर रही थी. ऑफिस अफेयर का नाम था 'सचिन सर'... नाम सुनकर ही आवाज में मिठास घुल रही थी, लेकिन दो मिनट बाद ही पति का फोन आता है और लहजा बदल जाता है, 'हां, पहुंच गई हूं...आ जाऊंगी.'
अफेयर, शक और 'प्लानिंग' का खेल (Secret office relationship)
लड़की आगे बताती है कि बातचीत यहीं खत्म नहीं हुई. उसी कॉल में पता चला कि 'सचिन सर' भी शादीशुदा हैं. दोनों इतनी होशियारी से ट्रिप प्लान कर रहे थे कि शक की गुंजाइश ही न रहे. पहले आसपास की जगह चलेंगे, ताकि मेरे पति और आपकी पत्नी को लगे सब ठीक है. यहां तक कि यह भी तय किया जा रहा था कि दोनों के घरवालों का मूड खराब न हो, वरना 'चारों का मूड खराब हो जाएगा'. यह सुनकर लड़की झुंझलाते हुए कहती है, 'फसाद की जड़ तुम दोनों ही हो.'
If people focused on their jobs half as much as their secret office romances, everyone would be rich. pic.twitter.com/wKg76xaJ0L
— Rajveer (@RajveerIND) January 7, 2026
एक्स पर वीडियो और लोगों की प्रतिक्रिया (Office romance drama)
इस 57 सेकंड के वीडियो को एक्स पर @RajveerIND अकाउंट से शेयर किया गया है. कैप्शन में लिखा गया, 'अगर लोग अपने गुप्त ऑफिस रोमांस की तुलना में अपने काम पर आधा भी ध्यान दें, तो हर कोई अमीर हो जाएगा.' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 42.9 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 1.1 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं.
एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर (Secret affair stories)
यह वीडियो सिर्फ गॉसिप नहीं, बल्कि आज के शहरी समाज की एक झलक है. जहां रिश्ते मैनेजमेंट प्रोजेक्ट बनते जा रहे हैं और भरोसा सबसे कमजोर कड़ी. युवा पीढ़ी यह सब देखकर क्या सीख रही है...यही सबसे बड़ा सवाल है. हंसी-मजाक के पीछे छिपी यह कहानी हमें आईना दिखाती है. रिश्तों में ईमानदारी अगर खो गई, तो न नौकरी सुकून देगी, न जिंदगी. शायद अब वक्त है रफ्तार कम कर के रिश्तों की कीमत समझने का.
ये भी पढ़ें:- समंदर के बीच आइलैंड, जहां मर्दों का आना मना है, औरतों की इस सीक्रेट दुनिया के अंदर क्या है
ये भी पढ़ें:- इंडिया घूमने आई थी, ऑटो ड्राइवर से प्यार कर बैठी, दिल छू लेगी ये अनोखी लवस्टोरी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं