भोपाल (Bhopal) के एक डॉक्टर (Doctor) की फोटो इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. डॉक्टर की फोटो को 'अखिल भारतीय रेडियो आकाशवाणी' समाचार ने अपने ट्विटर (Twitter) हैंडल से ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा कि 'भोपाल के जेपी अस्पताल के डॉक्टर सचिन नायक अपनी परिवार की सुरक्षा के लिए अपने कार में ही रहते हैं''. इस फोटो में डॉक्टर सचिन नायक किताब पढ़ रहे हैं साथ ही कार में चादर बिछा कर लेटे हुए हैं और उनके आसपास उनके जरूरत के सामान नजर आ रहे हैं. इस फोटो को हैशटैग #CoronaHero से शेयर किया गया है. इस फोटो को सोशल मीडिया पर काफी तारीफे मिल रही हैं वहीं मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने भी ट्वीट करते हुए तारीफ की है.
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट में लिखा, “मैं और पूरा मध्य प्रदेश आपके जैसे योद्धाओं की सराहना करता है जो # COVID19 के खिलाफ युद्ध लड़ रहे हैं. यदि हम सभी इस संकल्प के साथ आगे बढ़ते रहे, तो हम इस युद्ध को जल्द ही जीत पाएंगे. सचिन जी, हम आपकी भावना को सलाम करते हैं, सीएम ने अपने ट्वीट में #CovidWarriors #IndiaFightsCarona से इसको शेयर किया.
आप जैसे #COVID19 के विरुद्ध युद्ध लड़ रहे योद्धाओं का मैं और सम्पूर्ण मध्यप्रदेश अभिनन्दन करता है। इसी संकल्प के साथ हम सब निरंतर आगे बढ़ें, तो यह महायुद्ध और जल्द जीत सकेंगे। सचिन जी, आपके जज्बे को सलाम! #CovidWarriors#IndiaFightsCarona https://t.co/2r2INV4m4a
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 7, 2020
बता दें कि डॉक्टर नायक की इस फोटो को 7 अप्रैल को आकाशवानी समाचार के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया था. और इसे अबतक 6,500 से ज्यादा लाइक्स और कमेंट मिल चुके हैं.
मध्य प्रदेश:डॉक्टर सचिन नायक भोपाल के जेपी अस्पताल में कार्यरत हैं.#CoronaVirus के ख़िलाफ़ चल रही इस जंग में इन्होंने कार को ही अपना घर बना लिया है। उनका कहना है कि परिवार को संक्रमण से बचाने के लिए उन्होंने कार में रुकना उचित समझा।#IndiaFightsCorona
— आकाशवाणी समाचार (@AIRNewsHindi) April 7, 2020
#AIRReport: Sanjeev Sharma pic.twitter.com/SiFyARpDdb
कई लोगों ने कमेंट कर लिखा कि, डॉक्टर नायक आप जैसे लोग हमारे नायक, उनके बलिदानों को चुका पाना मुश्किल है. एक दूसरा यूजर कमेंट करते हुए कहता है कि हमें आप पर गर्व है.
आशीर्वाद और प्यार से सेवा का जसबा सातवे आसमान पर है ।।
— Dr.Sachin Nayak (@sachinnayak85) April 7, 2020
हमारी प्रदेश सरकार और कर्मचारी हर वो कोशिश कर रहे है जो होना चाइए कहीं भी कोई ढिलाई नहीं नहीं है ।
आप सब बस घरों में रहे ।।।
कदम कदम बढ़ाएं जा खुशी के गीत गाए जा ये जिदंगी है कोंन की ।तू कोन पर लुटाए जा।। जय हिन्द
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं