भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से फिर बढ़ते जा रहे हैं. भारत में बुधवार यानी 21 अप्रैल को पिछले एक दिन में कोरोनावायरस संक्रमण के नए मामलों के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं. पिछले एक दिन में भारत में पहली बार संक्रमण के लगभग 3 लाख मामले सामने आए हैं. बढ़ते मामलों के बीच कई राज्यों ने लॉकडाउन (Lockdown) लगा दिया है. सरकार ने लोगों से नियमों का पालन करने की अपील की है. इसी बीच त्रिपुरा (Tripura) से एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है. जहां लोगों ने रस्सी से बांधकर 'कोरोना' से डांस करवाया. वो पास आया तो लोगों ने उस पर सैनेटाइजर छिड़क दिया.
वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स कोरोनावायरस बना हुआ है. वो कोरोना मास्क पहनकर डांस कर रहा है. भीड़ के बीच वो डांस करता दिख रहा है. जैसे ही वो लोगों के करीब पहुंचा, तो लोग उस पर सैनेटाइज छिड़क रहे हैं. वीडियो में उसको ढोल पर डांस करते देखा जा सकता है.
इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर प्रवीण कासवान ने शेयर किया है. साथ ही कैप्शन में लिखा, 'इस बीच कोरोना. वीडियो त्रिपुरा का बताया जा रहा है.'
देखें Video:
Meanwhile corona. Forward said it's from Tripura. pic.twitter.com/Uf6L0NCel2
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) April 17, 2021
इस वीडियो को उन्होंने 17 अप्रैल को शेयर किया था, जिसके अब तक 35 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही हजार से ज्यादा लाइक्स और 200 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. कमेंट सेक्शन में कुछ लोगों ने मजेदार कमेंट्स किए तो कुछ लोगों ने चिंता व्यक्त की.
Corona dances so well, isiliye wo mumbai ja paya..
— Anmol Rastogi (@anmolrastogi) April 18, 2021
We Indian's celebrate each and every occasion. From last one year we are celebrating Corona Festival. Jay Corona.
— Brahmananda Tarai (@94Bapi) April 17, 2021
Exactly Sir aise hi dance kar raha hain corona but for a second moment light ho gaya
— Kavya Prabhu (@Kavya_BECivil) April 17, 2021
अच्छा है लोग को जागरूक किया जा रहा है, लेकिन भीड़ को बुला के दो गज की दूरी जरूरी ।
— Anuj kumar (@anjoriyatv) April 17, 2021
. I'm sorry I find it very funny
— Samveer (@chilllbruhhhhh) April 17, 2021
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं