
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बिना हाथ वाले बंदर को एक पुलिस वाला बेहद प्यार से केला खिलाता हुआ नजर आता है. यह बेहद इमोशनल करने वाला वीडियो जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों के तरह-तरह के रिएक्शन आ रहे हैं. जैसा कि आपको पता है पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन को बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया गया है. इस लॉकडाउन के कारण गरीब लोगों से लेकर जानवरों तक का खाने को लेकर हाल बेहाल है.
हाल ही में एक भूखे बंदर को पुलिस वाले के द्वारा केला खिलाते हुए वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में सबसे इमोशनल कर देने वाला पार्ट यह है कि बंदर के दोनों हाथ नहीं हैं और वह पुलिस वाले के पास बैठा केला खा रहा है. सिर्फ इतना ही नहीं वीडियो में जो पुलिस वाला दिख रहा है वह अपने मुंह पर मास्क लगाए हुए और फोन पर बात करते हुए, बड़े प्यार से केला छीलकर बंदर को खिलाता हुआ नजर आ रहा है. इस वीडियो को एक ट्विटर यूजर खुशबू सोनी ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है.
Police Officer feeding an amputee Monkey. pic.twitter.com/7IKBGLlAy6
— Khushboo Soni (@Khushboo_) April 17, 2020
इस वीडियो को अबतक 28,000 से अधिक बार देखा जा चुका है. सिर्फ इतना ही नहीं लगभग 2,000 से अधिक बार इस ट्वीट को रीट्वीट मिल चुके हैं. साथ ही साथ कई लोगों ने कमेंट करते हुए पुलिस वाले की तारीफ की है. और कई लोगों ने वीडियो पर लाइक करते हुए लव वाला रिएक्शन दिया है.
Good man
— Mi͟s͟s͟ B͟a͟g͟h͟d͟ad (@Msbaghdad) April 17, 2020
Police Officer feeding an amputee Monkey. pic.twitter.com/7IKBGLlAy6
— Khushboo Soni (@Khushboo_) April 17, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं