विज्ञापन
This Article is From Dec 05, 2017

Viral Video: इस पुलिस कॉन्‍स्‍टेबल का गाना सुनकर दंग रह जाएंगे आप, रातों-रात बने इंटरनेट सेंसेशन

एक छिपे हुए टैलेंट पर सोशल मीडिया की निगाह पड़ी और देखते ही देखते उनका वीडियो खूब वायरल हो गया. जी हां, यहां हम बात कर रहे हैं महाराष्‍ट्र पुलिस में कॉन्‍स्‍टेबल संघपाल तायड़े की.

Viral Video: इस पुलिस कॉन्‍स्‍टेबल का गाना सुनकर दंग रह जाएंगे आप, रातों-रात बने इंटरनेट सेंसेशन
कॉन्‍स्‍टेबल संघपाल तायड़े
नई द‍िल्‍ली: जमाना सोशल मीडिया का है तभी तो इन दिनों कोई भी चीज वायरल हो जाती है. कभी कोई ढिनचैक पूजा अपने गानों से लोगों को हंसाती है तो कभी फनी मेमे वायरल होने लगते हैं. लेकिन कई बार दुनिया ऐसे लोगों से भी रू-ब-रू होती है जिनमें टैलेंट की तो कोई कमी नहीं होती, लेकिन उनके हुनर को पहचान नहीं मिल पाती है. और ऐसे ही लोगों को रातों-रात स्‍टार बना देते हैं ये वायरल वीडियो. ऐसे ही एक छिपे हुए टैलेंट पर सोशल मीडिया की निगाह पड़ी और देखते ही देखते उनका वीडियो खूब वायरल हो गया. जी हां, यहां हम बात कर रहे हैं महाराष्‍ट्र पुलिस में कॉन्‍स्‍टेबल संघपाल तायड़े की. 

VIDEO: हिजाब पहनकर तीन लड़कियों ने किया डांस, वायरल हुआ वीडियो

दरअसल, कुछ दिनों पहले संघपाल तायड़े के एक दोस्‍त ने उनका एक वीडियो बनाकर उसे यूट्यूब पर अपलोड कर दिया था. इस वीडियो में तायड़े वर्दी पहनकर गाना गा रहे थे. किसी ने यह सोचा भी नहीं होगा कि मजाक-मजाक में बनाए गए वीडियो को इतना बड़ा रिस्‍पॉन्‍स मिलेगा. देखते ही देखते यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया और तायड़े रातों-रात सिंगिंग सेनसेशन  बन गए. महाराष्‍ट्र केअपलोड कर दिया था. इस वीडियो में तायड़े वर्दी पहनकर गाना गा रहे थे. किसी ने यह सोचा भी नहीं जलगांव जिले में तैनात तायड़े मराठी के अलावा लोकप्रिय हिंदी गाने भी गाते हैं.

भारती सिंह की शादी पर राखी सावंत का धमाल, ऐसे किया उन्होंने नागिन डांस

खास बात यह है कि संघपाल तायड़े ने संगीत की कोई श‍िक्षा नहीं ली है. उन्‍होंने सब कुछ टीवी देखकर सीखा है. यही  नहीं तायड़े की दिलचस्‍पी एक्टिंग में भी है. वो कई स्‍टेज नाटकों में एक्टिंग कर चुके हैं. बहरहाल, तायड़े की सुरीली आवाज सुनकर आप भी उनके हुनर के कायल हो जाएंगे:

Youtube पर 'गालियों' की वजह से छाया हुआ है यह पंजाबी रॉक स्टार



तो देखा आपने संघपाल तायड़े कितना मीठा गाते हैं. अब देखना यह है कि क्‍या बॉलीवुड इंडस्‍ट्री में उन्‍हें अपना टैलेंट दिखाने का मौका म‍िल पाता है या नहीं?

VIDEO: हैरान कर रहा है श‍िवानी का हुनर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: