विज्ञापन

घर के सामने फन फैलाकर मंडराने लगा विशाल ब्लैक कोबरा, आंटी और सांप का क्लेश देख बोले लोग- कुत्ता नहीं है वो

रोंगटे खड़े कर देने वाले इस वीडियो में आंटियों के साथ कोबरा का क्लेश देखते ही बन रहा है, जिसे अब तक 50 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं, जिस पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

घर के सामने फन फैलाकर मंडराने लगा विशाल ब्लैक कोबरा, आंटी और सांप का क्लेश देख बोले लोग- कुत्ता नहीं है वो

Aunty Ka Cobra Par Attack Video: दुनियाभर में ऐसे कई लोग है, जो सांप के नाम भर से कांप उठते हैं, सोचिए अगर वो सामने आ जाए तो क्या होगा, यकीनन आपकी भी चीखें निकल जाएंगी. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो लोगों के रोंगटे खड़े कर रहा है, जिसमें आंटियों के साथ कोबरा का क्लेश देखते ही बन रहा है, जिसे देखकर कुछ लोग सावधानी बरतनें की बात कह रहे हैं, तो कुछ लोग जमकर मौज ले रहे हैं.

गजब:- 20 फीट की एनाकोंडा है गर्लफ्रेंड, अब बिना चिपके शख्स को नहीं आती नींद, वीडियो देख लोगों की अटकी सांसें

घर के सामने आ धमका काला सांप (Cobra Ka Video)

वायरल हो रहे इस दिल दहला देने वाले वीडियो में एक लंबा-चौड़ा काला सांप कॉलोनी में मंडराता नजर आ रहा है, जिसे घर के बाहर डंडा लेकर खड़ी आंटी उसे मारने की कोशिश करती नजर आ रही हैं. वीडियो में कुछ लड़कियों के चिल्लाने की आवाज भी सुनी जा सकती है, जो कह रही हैं कि आंटी आप अंदर जाओ, लेकिन आंटी हैं कि रुकने का नाम ही नहीं ले रही हैं. वीडियो में दूसरे घर से भी एक आंटी निकलकर सांप को भगाने की कोशिश करती दिखाई दे रही हैं. बताते चले कि कोबरा को मारना गैरकानूनी है और दंडनीय अपराध की श्रेणी में भी आता है. हालांकि, क्लिप में कोबरा को जान माल का नुकसान नहीं होता है.

गजब:- काली नागिन बनने बावड़ी..गाने पर बलखाते हुए नाग को चूमने लगी महिला, वीडियो देख लोग बोले- जरा संभलकर दीदी

यहां देखें वीडियो

गजब:- किंग कोबरा ने बीच सड़क पर उगल डाले एक के बाद एक 3 खतरनाक सांप, देख लोग बोले-अपनी बिरादरी तक को नहीं छोड़ा

आंटियों ने डंडे और वाइपर से किया अटैक (Aunty Attacks On Cobra With Stick Video)

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस वीडियो को @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. महज 34 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 50 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं. वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, कोबरा और आंटी के बीच हुआ क्लेश. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा कि, जिसे आंटी कुत्ता समझ रही है वह जहरीला सांप है, वह हट-हट करने से नहीं भागेगा. दूसरे यूजर ने लिखा, ऐसे मामलों में रिस्क नहीं लेना चाहिए और बिना टाइम वेस्ट किए वन विभाग वालों को बुलाना चाहिए. तीसरे यूजर ने लिखा, आंटियां दयालु है, इसलिए डंडे को जमीन में पटक रही है. 

ये भी देखें:- कोबरा और बंदर का आमना-सामना

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com