विज्ञापन

VIDEO: कोबरा ने दी आंखों से आंखें लड़ाने की सजा, आगे का सीन देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

दिल दहला देने वाले इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे किंग कोबरा जैसे खतरनाक सांप से आंख मिलाते-मिलाते बुजुर्ग अपना चेहरा उसके बिल्कुल करीब ले जाने लगता है. इसके अगले पल ही जो हुआ उसे देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

VIDEO: कोबरा ने दी आंखों से आंखें लड़ाने की सजा, आगे का सीन देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे
सांप को घूरना पड़ा भारी, बुजुर्ग की आंख पर किया सीधा अटैक

Cobra Attack Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपकी रूह कांप जाएगी. इस वीडियो में एक बुजुर्ग व्यक्ति की आंख पर एक खतरनाक कोबरा सांप हमला करता नजर आता है. वीडियो में जो कुछ कैद हुआ है, वह इतना डरावना है कि लोग इसे देखकर सिहर उठे हैं. वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि एक टेबल पर फन फैलाए कोबरा सांप बैठा है और उसके सामने एक बुजुर्ग व्यक्ति बैठा हुआ है, जो उसे बड़े ही करीब से नज़रों से घूर रहा होता है और धीरे-धीरे अपना चेहरा उसके बेहद करीब ले जाता है. वह सांप की आंखों में आंखें डालकर उसे घूर रहा होता है कि, तभी कोबरा (Snake attack on old man) अचानक झपट्टा मारता है और सीधा उसकी बाईं आंख पर काट लेता है.

कोबरा से आंख लड़ा रहा था बुजुर्ग (Cobra bites man eye viral video)

यह खौफनाक मंजर कुछ ही सेकंड में घटता है, लेकिन इसे देखना किसी भी दर्शक के लिए काफी डरावना हो सकता है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @therealtarzann नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है और अब तक इसे मिलियन से भी अधिक व्यूज मिल चुके हैं. हजारों लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं. कुछ लोग डरे हुए हैं, तो कुछ ने इसे देखकर चेतावनी दी है कि जानवरों के साथ इस तरह की हरकतों से बचना चाहिए. इस वीडियो (Wild animal attack viral video) से एक बड़ी सीख यह मिलती है कि जानवरों का सम्मान करें और उनसे दूरी बनाए रखें, खासकर जब वे जहरीले (Dangerous cobra attack) और खतरनाक हों.

यहां देखें वीडियो

बुजुर्ग की हिम्मत पर सांप ने दिखाया रॉब (Shocking cobra bite incident)

वीडियो वायरल होते ही लोगों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. एक यूजर ने लिखा, जानवरों के साथ रिस्क लेना बंद करो, ये कोई सर्कस नहीं है. वहीं दूसरे ने कहा, ये तो मौत को दावत दे रहा था, बचना मुश्किल है ऐसे हमले से. विशेषज्ञों के अनुसार, कोबरा का जहर न्यूरोटॉक्सिक होता है, जो आंखों पर सीधा असर डाल सकता है. समय पर इलाज (Man bitten by cobra on eye) न मिलने पर इससे स्थायी 'अंधापन' तक हो सकता है. इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि सांपों या किसी भी जंगली जानवर के साथ खिलवाड़ करना कितना खतरनाक हो सकता है.

ये भी पढ़ें:-जमीन में सालों से दफ्न था बक्सा, खोलते ही लोगों की निकल गईं चीखें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com