देश के सुरक्षाबल हमारी सुरक्षा और सेवा में हमेशा तत्पर रहते हैं. अभी हाल ही में एक ऐसा मामला हुआ, जिसे जानने के बाद आप पुलिस पर गर्व करेंगे. दरअसल, गुरुवार को दिल्ली के आनंद विहार मेट्रो स्टेशन पर एक महिला यात्री को प्रसव पीड़ा हुई. वो प्लेटफॉर्म पर मेट्रो का इंतज़ार कर रही थी. उसकी हालत को देखने के बाद CISF के जवानों ने मेट्रो स्टेशन पर मौजूद शिफ्ट इंचार्ज को जानकारी दी. आनन-फानन में शिफ्ट इंचार्ज के निर्देश पर महिला की मदद की गई. सीआईएसएफ की मदद से महिला ने प्लेटफॉर्म पर ही स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया.
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को शाम 5 बजे के करीब प्लेटफॉर्म संख्या 3 पर एक गर्भवती महिला मेट्रो का इंतज़ार कर रही थी. ठीक उसी समय महिला को प्रसव पीड़ा हुई. ऐसे में सीआईएसएफ की महिला कांस्टेबल अनामिका कुमारी ने महिला को मौके पर मदद की. अनामिका कुमारी ने अन्य महिला यात्रियों की मदद से प्रसव पीड़ा में गर्भवती महिला को प्लेटफॉर्म पर ही स्वस्थ बच्चे को जन्म देने में मदद की.
मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. दोनों को एंबुलेंस की मदद से हॉस्पिटल भेजा गया है. संकट की घड़ी में साथ देने के लिए महिला और उसके पति ने सीआईएसएफ कर्मियों को धन्यवाद कहा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं