यदि आप सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (CIA) के आधिकारिक ट्विटर प्रोफाइल को फॉलो करते हैं, तो आप उनके द्वारा साझा किए गए विभिन्न कठिन पहेलियों से अवगत हो सकते हैं. लोगों की ऑब्जरवेशन पॉवर को जज करने के लिए वो ट्वीट के जरिए मजेदार पहेलियां साझा करते हैं. क्रिसमस (Christmas) के सीजन में सीआईए (CIA) ने ऐसी ही एक पहेली साझा की है, जहां उन्होंने अपने फॉलोअर्स से दो तस्वीरों में अंतर निकालने (Spot The Difference) को कहा है.
दो समान दिखने वाली तस्वीर शेयर करते हुए सीआईए ने लिखा, 'आप जानते हैं कि यह कैसे काम करता है. आइए जानते हैं कि आप कितने अंतर पाते हैं.' जैसा कि कैप्शन में उल्लेख किया गया है, दोनों छवियों में अंतर हैं लेकिन केवल पर्यवेक्षक ही उन्हें पा सकते हैं. क्या आप उनमें से एक हैं? पता करने के लिए ट्वीट पर एक नज़र डालें:
#TuesdayTrivia #HolidayEdition
— CIA (@CIA) December 15, 2020
You know how this works. Let us know how many differences you find. pic.twitter.com/Eeu4PUVu80
सीआईए ने इस तस्वीर को 15 दिसंबर को शेयर किया था, जिसके अब तक 1.8 हजार लाइक्स हो चुके हैं, साथ ही हजार से ज्यादा कमेंट्स और 400 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. कई लोगों ने जवाब देने की कोशिश की. कई लोगों ने 8 से 10 अंदर ढूंढ निकाले. फिर सीआईए ने अंतर निकालकर दिखाए.
How many did you find?
— CIA (@CIA) December 16, 2020
If you've enjoyed playing along with us for #TuesdayTrivia, check out https://t.co/ZJcxdgjC5Z for more games and puzzles. pic.twitter.com/6uiwJzHhnZ
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं