विज्ञापन

दिव्यांग पति की ऐसी सेवा, चीनी महिला ने गोद में लेकर ट्रेन की सीट पर बैठाया, आंखें भर आएंगी

दिव्यांग पति को ट्रेन में चढ़ाने के लिए महिला ने जो किया उसे लोग एक टक देखते रह गए. चीन में सामने आई इस तस्वीर और वीडियो ने दिखा दिया कि जब प्यार साथ हो तो रास्ते अपने आप बन जाते हैं. यही वजह है कि ये कहानी सोशल मीडिया पर लाखों दिल जीत रही है.

दिव्यांग पति की ऐसी सेवा, चीनी महिला ने गोद में लेकर ट्रेन की सीट पर बैठाया, आंखें भर आएंगी
दिव्यांग पति को कंधे पर लटकाकर ट्रेन में बैठाती महिला का वीडियो वायरल

China viral train video: चीन की एक महिला का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने शारीरिक रूप से दिव्यांग पति को स्लीपर ट्रेन में चढ़ाने के लिए एक खास स्ट्रैप का इस्तेमाल करती दिख रही है. आमतौर पर जहां ऐसे हालात में लोग मदद का इंतजार करते हैं, वहीं इस महिला ने खुद जिम्मेदारी उठाई और पति को सुरक्षित तरीके से ट्रेन में बैठाया.

ये भी पढ़ें:-400 साल पहले अपनाया इस्लाम, लेकिन अपनी जड़ें नहीं भूला मुस्लिम ब्राह्मण, शादी का कार्ड हुआ वायरल

जब सफर आसान नहीं था, पर हौसला मजबूत था (Inspiring couple story China)

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला ने अपने पति को शरीर से बांधने के लिए एक मजबूत स्ट्रैप का सहारा लिया, ताकि ट्रेन में चढ़ते वक्त उन्हें संतुलन बना रहे. यह दृश्य न सिर्फ इमोशनल करता है, बल्कि सोचने पर मजबूर करता है कि रोजमर्रा की जिंदगी में दिव्यांग लोगों और उनके परिवारों को किन चुनौतियों का सामना करना पड़ता है.

ये भी पढ़ें:-8 हजार में आतंकी से भिड़ जाऊं...सिक्योरिटी गार्ड से क्या उम्मीद करते हैं सोसायटी के लोग, बात सुनकर चौंक जाएंगे

सोशल मीडिया पर क्यों छा गई ये कहानी? (Why This Story Went Viral on Social Media)

यह वीडियो सबसे पहले चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सामने आया और फिर देखते ही देखते अंतरराष्ट्रीय प्लेटफॉर्म्स तक पहुंच गया. लोगों ने महिला की हिम्मत, समर्पण और पति के प्रति प्यार की जमकर तारीफ की. कई यूजर्स ने लिखा कि यह सिर्फ एक ट्रेन यात्रा नहीं, बल्कि एक रिश्ते की सच्ची तस्वीर है. कुछ ने इसे 'Real-Life Love Story' कहा, तो कुछ ने इसे 'True Partnership Goals' बताया.

दिव्यांग यात्रियों के लिए सिस्टम कितना तैयार है? (How Prepared Is the System for Disabled Passengers?)

इस कहानी ने एक बड़ा सवाल भी खड़ा किया है कि, क्या पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम दिव्यांग यात्रियों के लिए पर्याप्त सुविधाएं देता है? चीन जैसे विकसित रेल नेटवर्क वाले देश में भी अगर किसी महिला को इस तरह का जुगाड़ करना पड़ रहा है, तो सोचने की जरूरत है कि सुविधाएं जमीन पर कितनी असरदार हैं.

ये भी पढ़ें:-बिना हेलमेट होने वाला था चालान, फिर शख्स ने बताई ऐसी समस्या, पुलिसवाले ने भी जोड़ लिए हाथ

ये भी पढ़ें:-हर दिन चमत्कार कर रहा चीन, बुजुर्गों के लिए बनाई अब ऐसी चीज, भर-भर के मिलेगा आशीर्वाद

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com