विज्ञापन

दुकान के आगे से पुतले हटाकर लड़कियों को किया खड़ा, कपड़े दिखाने के चक्कर में दुकानदार ने चुना ऐसा तरीका, देख हिल गया सोशल मीडिया

हाल ही में एक रिटेल चेन ने अपने ब्रांड को प्रमोट करने के चक्कर में ऐसा तिकड़म भिड़ाया कि, लोग हक्के-बक्के ही रह गए. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर अब यूजर्स के ताबड़तोड़ रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं.

दुकान के आगे से पुतले हटाकर लड़कियों को किया खड़ा, कपड़े दिखाने के चक्कर में दुकानदार ने चुना ऐसा तरीका, देख हिल गया सोशल मीडिया

Putle Ke Bajay Mahilao Se Karwaya Promotion: कस्टमर को दुकान तक लाने के लिए दुकानदार क्या कुछ नहीं करते. कुछ तरह-तरह के लुभावने डिस्काउंट ऑफर से लोगों का ध्यान खींचने की कोशिश करते हैं, तो कुछ अतरंगी अंदाज के साथ-साथ देसी जुगाड़ के जरिए पब्लिक को हैरान कर देते हैं. हाल ही में चीन के एक ऐसे ही रिटेल चेन ने अपने ब्रांड को प्रमोट करने के चक्कर में ऐसा तिकड़म भिड़ाया है कि, लोग हक्के-बक्के ही रह गए. अब यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं. नीचे पढ़ें क्या है पूरा माजरा.

आपने आज तक शॉपिंग मॉल या फिर कपड़ों के मार्केट में दुकान के बाहर पुतले (डमी) खड़े देखे होंगे. इन पुतलों पर अच्छे कपड़े चढ़ाकर उनके जरिए लोगों का ध्यान खींचने की कोशिश की जाती है. दुकानदारों का यह तरीका भले ही पुराना है, लेकिन कारगर बहुत है, लेकिन इससे एक कदम आगे बढ़कर चीन की एक रिटेल चेन ने ऐसा तरीका ढूंढ निकाला है, जिसके बारे में आपने कभी कल्पना भी नहीं की होगी. दरअसल, रिटेल चेन ने दुकान के बाहर पुतलो के बजाय असली महिलाओं को ही ट्रेडमिल पर दौड़ा दिया. इस आइडिया को जहां कुछ लोग क्रिएटिव बता रहे हैं, वहीं कुछ लोगों को इसमें खामियां भी नजर आ रही है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस नजारे के वीडियो पर अब यूजर्स के ताबड़तोड़ रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में शॉपिंग मॉल के अंदर कपड़े की दुकान के बाहर 2 महिलाएं ट्रेडमिल पर वॉक करती नजर आ रही हैं. देखा जा सकता है कि, वह बड़े ही स्टाइल में वॉक करते हुए कपड़ों का प्रमोशन भी कर रही हैं.

यहां देखें वीडियो

क्रिएटिविटी या आपत्तिजनक प्रयोग?

सोशल मीडिया पर एक अनोखा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक दुकान के बाहर पुतलों (मानेक्विन) की जगह असली महिलाओं को ट्रेडमिल पर दौड़ाते हुए दिखाया गया है. यह वीडियो कई यूजर्स के बीच चर्चा का विषय बन चुका है. आमतौर पर दुकानों में फैशन को प्रदर्शित करने के लिए पुतलों का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन इस अनोखे आइडिया में असली महिलाओं को ट्रेडमिल पर चलते हुए शोकेस किया गया है. यह प्रयोग लोगों का ध्यान खींचने में कामयाब तो हो रहा है, लेकिन इस पर लोगों की राय बंटी हुई है. इस नए प्रयोग को लेकर सोशल मीडिया पर लोग दो हिस्सों में बंट गए हैं.

एक ओर, कई यूजर्स इस आइडिया की तारीफ करते हुए इसे बेहद क्रिएटिव और आकर्षक मान रहे हैं. उनका कहना है कि असली लोगों के माध्यम से कपड़ों को दिखाने से ग्राहकों को बेहतर तरीके से अंदाजा होता है कि ये कपड़े उन पर कैसे लगेंगे. यह तरीका ग्राहकों के बीच एक नए अनुभव का एहसास कराता है, जिससे दुकान की ओर आकर्षण बढ़ता है. दूसरी ओर कई लोग इस प्रयोग को लेकर नाराजगी भी व्यक्त कर रहे हैं. उनका मानना है कि इस तरह से असली महिलाओं को मानेक्विन की तरह ट्रेडमिल पर दौड़ाना अनैतिक है. इसके अलावा, कुछ यूजर्स ने इस विचार को "हद से ज्यादा मार्केटिंग का प्रयोग" कहकर इसकी आलोचना की है.

सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं

X पर इस वीडियो को @gunsnrosesgirl3 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया है कि, एक चीनी रिटेल चेन ने पुतलों की जगह असली महिलाओं को ट्रेडमिल पर चलते हुए दिखाया है, जो उनके कपड़े पहनी हुई हैं. स्टोर का मानना ​​है कि इससे ग्राहकों को यह जानने को मिलेगा कि कपड़े किसी व्यक्ति पर कैसे फिट होते हैं और वह कैसे चलते हैं. वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोग ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "यह एक नया और अलग तरीका है, जो सच में आकर्षक है." वहीं, एक अन्य यूजर का कहना था, "यह महिलाओं की गरिमा के खिलाफ है और इसे बंद किया जाना चाहिए." महज 11 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 9.6 मिलियन लोग देख चुके हैं. 

ये भी देखें:-बाघ की सवारी करता दिखा कपल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: