विज्ञापन

35 साल के प्रोफेसर ने बताया अपनी Dream Girlfriend का क्राइटेरिया, सोशल मीडिया पर भड़के यूजर्स

हांगकांग के एक प्रोफेसर द्वारा साझा की गई एक 'गर्लफ्रेंड क्राइटेरिया' लिस्ट ने सोशल मीडिया पर हंगामा खड़ा कर दिया है. इस लिस्ट में लड़कियों के लिए कई ऐसे मापदंड दिए गए हैं, जिन्हें लोगों ने गलत, सेक्सिस्ट और अपमानजनक करार दिया है.

35 साल के प्रोफेसर ने बताया अपनी Dream Girlfriend का क्राइटेरिया, सोशल मीडिया पर भड़के यूजर्स
35 साल के प्रोफेसर की गर्लफ्रेंड चुनने की लिस्ट पर बवाल, यूनिवर्सिटी ने किया किनारा

Chinese Professor Girlfriend Criteria: चीन की एक प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी के एसोसिएट प्रोफेसर की गर्लफ्रेंड को लेकर की गई मांगें इंटरनेट पर आग की तरह फैल रही हैं. झेजियांग यूनिवर्सिटी (Zhejiang University) के स्कूल ऑफ मार्क्सिज्म के 35 वर्षीय प्रोफेसर 'लू' (Lou) ने हाल ही में एक मैट्रीमोनियल चैट ग्रुप में अपनी जीवनसाथी को लेकर कुछ बेहद कड़े मानदंड साझा किए, जिसने लोगों को हैरान कर दिया. हांगकांग के एक प्रोफेसर (professor) द्वारा साझा की गई एक 'गर्लफ्रेंड क्राइटेरिया' सूची ने सोशल मीडिया पर हंगामा खड़ा कर दिया है. इस लिस्ट में लड़कियों के लिए कई ऐसे मापदंड दिए गए हैं, जिन्हें लोगों ने गलत, सेक्सिस्ट और अपमानजनक करार दिया है. इस घटना के सामने आने के बाद प्रोफेसर की जमकर आलोचना हो रही है और लोग विश्वविद्यालय से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.  

गर्लफ्रेंड के लिए कड़ी शर्तें (Viral Girlfriend Criteria)

प्रोफेसर लू ने खुद को एक 175 सेमी लंबा और 70 किलोग्राम वजन वाला व्यक्ति बताया, जिसके पास चीन की टॉप यूनिवर्सिटी से पीएचडी डिग्री है और वह सालाना 1.17 करोड़ रुपये (1 मिलियन युआन) कमाता है. उन्होंने खुद को खेल और फाइनेंशियल इन्वेस्टमेंट्स में रुचि रखने वाला बताया और उल्लेख किया कि वह एक समृद्ध परिवार का इकलौता बेटा है, लेकिन लोगों को सबसे ज्यादा झटका उनकी 'गर्लफ्रेंड के लिए तय की गई मांगों' से लगा. प्रोफेसर ने कहा कि वह '2000 के बाद जन्मी लड़कियों' को डेट करना चाहते हैं, यानी खुद से 10 साल छोटी लड़की की तलाश कर रहे हैं. इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टनर 165-171 सेमी लंबी, पतली और सुंदर होनी चाहिए.  

Latest and Breaking News on NDTV

क्या है पूरा मामला? (Chinese professor bizarre girlfriend criteria)

चीन (China) के हांगकांग के एक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में पढ़ाने वाले प्रोफेसर (Chinese professor) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक लिस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी गर्लफ्रेंड के लिए किन-किन चीजों की जरूरत होनी चाहिए. इस लिस्ट में 'अच्छी दिखने वाली', 'विनम्र', 'कम खर्चीली' और 'घर के काम में अच्छी' जैसी बातें शामिल थीं. जैसे ही यह लिस्ट वायरल हुई, लोगों ने इसे अनुचित बताते हुए आलोचना शुरू कर दी. कई लोगों ने कहा कि यह सोच पुराने जमाने की है और महिलाओं के प्रति गलत मानसिकता को दर्शाती है.

सिर्फ टॉप 20 यूनिवर्सिटी से पढ़ी हुई लड़कियों को देंगे मौका (Chinese professor viral post)

इतना ही नहीं, लू ने यह भी कहा कि उन्हें सिर्फ उन लड़कियों में दिलचस्पी है, जिन्होंने विश्व की टॉप 20 यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की हो. हालांकि, उन्होंने यह भी जोड़ा कि अगर कोई लड़की बेहद सुंदर, आर्थिक रूप से मजबूत या बेहद प्रतिभाशाली हो, तो वे उसे भी एक मौका दे सकते हैं. लू की ये मांगें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं और लोग उनकी सोच की आलोचना करने लगे. कुछ ने कहा कि यह शिक्षा के लिए एक त्रासदी है, जबकि अन्य ने उन्हें लव को बिजनेस डील बनाने के लिए लताड़ा. हालांकि, कुछ लोगों ने उनका बचाव भी किया और कहा कि हर किसी को अपने जीवनसाथी के लिए पसंद चुनने का अधिकार है.  

सोशल मीडिया पर मचा बवाल (Relationship Standards)

जैसे ही यह मामला सोशल मीडिया पर आया, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर इस प्रोफेसर के खिलाफ लोगों ने जमकर नाराजगी जाहिर की. कुछ यूजर्स ने कहा कि यह लिस्ट महिलाओं का अपमान है और यह मानसिकता बदलनी चाहिए. एक यूजर ने लिखा, हम 2025 में हैं और अब भी लोग महिलाओं को इस तरह से जज कर रहे हैं? यह शर्मनाक है. वहीं, कई लोगों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से इस मामले पर संज्ञान लेने और प्रोफेसर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.  

Zhejiang University ने किया किनारा (Love Or Business)

सोशल मीडिया पर विवाद बढ़ने के बाद, झेजियांग यूनिवर्सिटी (School of Marxism at Zhejiang University) के स्कूल ऑफ मार्क्सिज्म ने 17 मार्च को एक बयान जारी किया और खुद को इस पोस्ट से अलग कर लिया. उन्होंने कहा कि इस पोस्ट में कुछ झूठी जानकारी है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं किया कि कौन सी जानकारी गलत है. 

ये भी पढ़ें:- समंदर के बीच है ये नुकीला रहस्यमयी टापू

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: