विज्ञापन
This Article is From Oct 06, 2015

फेसबुक के CEO जकरबर्ग को चीनी राष्ट्रपति ने ऐसे किया निराश

फेसबुक के CEO जकरबर्ग को चीनी राष्ट्रपति ने ऐसे किया निराश
मार्क जकरबर्ग (फाइल फोटो)
फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग की बेटी का नाम चीन के राष्ट्रपति नहीं रखेंगे। आप कहेंगे कि यह क्या बात हुई... दरअसल, जकरबर्ग चाहते थे कि चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग उनकी बेटी का नामकरण करें। लेकिन, राष्ट्रपति शी ने यह कहते हुए मना कर दिया कि यह बहुत बड़ी जिम्मेदारी होगी। दैनिक भास्कर में छपी खबर के मुताबिक, ओबामा ने वाइट हाउस में टेक दिग्गजों के लिए डिनर आयोजित किया था जिसमें जकरबर्ग ने यह गुजारिश की थी।

वैसे चीन में फेसबुक बैन है। चीनी मीडिया के हवाले से दैनिक भास्कर की रिपोर्ट में है कि पिछले हफ्ते जकरबर्ग ने वाइट हाउस में चिनफिंग से मुलाकात के दौरान कहा था कि अजन्मी बिटिया का कोई चीनी नाम रखिए। इस दौरान जुकरबर्ग ने चिनफिंग से मंडारिन (चीनी भाषा) में बात की। इस पर चिनफिंग ने कहा कि यह बहुत बड़ी जिम्मेदारी होगी। इस तरह उन्होंने जकरबर्ग की रिक्वेस्ट को ठुकरा दिया। जकरबर्ग राष्ट्रपति बराक ओबामा, उनके परिवार और अन्य अमेरिकी दिग्गजों के साथ बैठे थे।

बता दें कि जकरबर्ग की पत्नी प्रिसिला चान, चीन से ही हैं। अन्य मेहमानों में ऐपल के सीईओ टिम कुक, माइक्रोसॉफ्ट सीईओ सत्य नडेला, ऑरेकल के पूर्व सीईओ लैरी इलिसन और ड्रीमवर्क्स एनिमेशन के सीईओ जेफ्री केट्जनबर्ग शामिल थे। इस डिनर से इतर ट्विटर, गूगल के दिग्गजों के साथ जकरबर्ग की चिनफिंग से बंद कमरे में चर्चा हुई थी। चीन में इन तीनों साइट्स पर प्रतिबंध है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
चाचा ने एकदम से वक्त बदल दिया...अनोखे करवाचौथ से इंटरनेट पर छिड़ी बहस, कुछ ने काटी मौज तो वहीं कुछ ने जताई आपत्ति
फेसबुक के CEO जकरबर्ग को चीनी राष्ट्रपति ने ऐसे किया निराश
51 लाख रुपये के रंग-बिरंगे नोटों से सजा मां दुर्गा का पंडाल, भव्य दरबार की खूबसूरती देख मंत्रमुग्ध हुए लोग, Video वायरल
Next Article
51 लाख रुपये के रंग-बिरंगे नोटों से सजा मां दुर्गा का पंडाल, भव्य दरबार की खूबसूरती देख मंत्रमुग्ध हुए लोग, Video वायरल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com