विज्ञापन
This Article is From Jun 23, 2024

मां घर से क्या निकली, बेटी पूछ पकड़कर निगलने वाली थी चूहा, देख मां को लगा 440 वोल्ट का झटका

वीडियो में देखा जा सकता है कि, बच्ची ने बिल्कुल जीते-जागते चूहे की तरह डपलिंग बना डाले, जब मां घर लौटी और उसे वो खाते देखे तो डर से चीख उठी.

मां घर से क्या निकली, बेटी पूछ पकड़कर निगलने वाली थी चूहा, देख मां को लगा 440 वोल्ट का झटका

हमेशा से अपने अजीबोगरीब खाने-पीने वाली चीजों की वजह से सुर्खियों में रहने वाले देश चीन का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों की आंखें खुली की खुली रह गईं. दरअसल, वायरल हो रहे इस वीडियो में एक चीनी बच्ची कुछ ऐसा खाती नजर आ रही है, जिसे देखकर यकीनन एक मिनट के लिए आप भी दंग रह जाएंगे. वीडियो में बच्ची की क्रिएटिविटी को देखकर आप भी उसके दिमाग की दाद देंगे. दरअसल, बच्ची ने अपनी मां के साथ एक ऐसा मजाक किया, जिसे देखकर एक पल के लिए मां भी हक्की-बक्की रह गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि, बच्ची ने बिल्कुल जीते-जागते चूहे की तरह डपलिंग बना डाले, जब मां घर लौटी और उसे वो खाते देखे तो डर से चीख उठी.

वीडियो के मुताबिक, मां ने अपनी बच्ची को डंपलिंग को लपेट कर रखने के लिए कहा था, जिसके बाद बेटी को ऐसी शरारत सूझी कि, मां ही डर से हिल गई. वीडिये में देखा जा सकता है कि, मां के घर से निकलते ही बच्ची ने चूहों की तरह दिखने वाले डपलिंग्स बना डाले. बस उन्हें स्टीम करना बाकी था, तभी घर पर मां की एंट्री हो जाती है. बेटी के बनाए रैट डपलिंग्स देखकर मां पहले तो घबरा जाती है, लेकिन अगले ही पल पूरा माजरा समझ जाती है. 

वीडियो देखने के लिए यहा क्लिक करें

वीडियो को देखकर समझा जा सकता है कि, बेटी की शरारत ने मां की हालत ही खराब कर दी. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम और यूट्यूब के चैनल 'चाइनीज विद मिया' (Chinese with Mia) पर यह वीडियो शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, यह लड़की जीनियस है. दूसरे यूजर ने लिखा, पूंछ पकड़ कर खाना डरावना है. 

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com