विज्ञापन
This Article is From Dec 24, 2015

चीन में 'रोबोट' दे रहा मौसम की जानकारी, कहीं खतरे में न पड़ जाए टीवी एंकर की नौकरी

चीन में 'रोबोट' दे रहा मौसम की जानकारी, कहीं  खतरे में न पड़ जाए टीवी एंकर की नौकरी
प्रतीकात्‍मक फोटो
शंघाई: चीन के शंघाई ड्रैगन टीवी ने अपने लाइव ब्रेकफास्ट शो के लिए पर्यावरण संवाददाता के तौर पर एक कृत्रिम इंटेलिजेंस (एआई) रोबोट को नियुक्त किया है। रोबोट 'शियोआइस' ने अपनी नियुक्ति के पहले दिन कहा, 'मैं अपना काम कर खुश हूं।'

अपनी प्‍यारी आवाज से कर रहा आकर्षित
दरअसल, शियाओआइस एक सॉफ्टवेयर है, जिसे माइक्रोसॉफ्ट ने स्मार्ट क्लाउड और बिग डेटा का इस्तेमाल कर तैयार किया है। शियाओआइस ने अपने काम के शुरुआती दो दिनों में ही कई लोगों को अपनी प्यारी आवाज से प्रभावित किया। वह बड़े घटनाक्रमों पर अपने टिप्पणियां भी दे रही है।

चैनल के निदेशक ने आशंकाओं को किया खारिज
इस सफलतापूर्वक शुरुआत के बाद लोगों को डर है कि इससे परंपरागत टीवी एंकर और पर्यावरण संबंधी संवाददाताओं का रोजगार खतरे में पड़ सकता है। शंघाई मीडिया समूह के समाचार चैनल के निदेशक सोंग जियोंगमिंग ने हालांकि इन आशंकाओं का खंडन करते हुए बताया कि निकट भविष्य में शियाओआइस पूरी तरह से मानव एंकर की जगह नहीं ले सकते, बल्कि उसकी विश्लेषण क्षमता से इंसानों को मदद मिलेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन, शंघाई ड्रेगन टीवी, शियाओआइस, लाइव ब्रेकफास्ट शो, China, Live Breakfast Show, XiaoIce, Shanghai Dragon TV
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com