चीन में एक कंपनी ने कुछ ऐसा किया जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. महिला ने अपने बॉस को ऐसा रिप्लाई दिया कि उसको इस रिप्लाई के कारण जॉब से निकाल दिया गया. लड़की की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने बॉस को मैसेज के साथ इमोजी सेंड कर दिया था. चीन के हुनान के चांग्शा में एक बार है, जिसके मैनेजर को लड़की ने ओके लिखकर इमोजी सेंड किया. जिसके बाद उसको इस्तीफा थमा दिया गया.
पाकिस्तान के सबसे भारी इंसान को अस्पताल ले जाने में छूटे पसीने, बुलानी पड़ी मिलिट्री
कंपनी रूल्स के मुताबिक, कर्मचारी को 'रोजर' लिखकर पूरा मैसेज लिखना होता है. लेकिन लड़की ने ओके के साथ इमोजी सेंड कर दिया गया. कंपनी के रूल्स फॉलो न करने पर उसे इस्तीफा थमा दिया गया.
रवींद्र नाथ टैगोर के Quote को खलील जिब्रान का बताकर शेयर करने पर ट्रोल हुए पाक पीएम इमरान खान
महिला ने बताया- बॉस ने मुझसे कहा कि आपको अगर मैसेज मिला है तो आपको टेक्स्ट करना था न कि कोई इमोजी, आपको कंपनी के रूल्स के बारे में नहीं पता क्या? जिसके बाद उनसे एचआर से मिलने के लिए कहा गया. जहां उनका हिसाब करके इस्तीफा थमा दिया गया.
इस देश की महिला टीम हुई 6 रन पर ऑल आउट, 10 खिलाड़ी हुए जीरो पर आउट
लड़की ने कहा- 'मैं यहां सालों से काम कर रही थी. लेकिन पहली बार इस स्थिति में फंसी हूं. मेरा दिमाग नहीं फिरा है, नहीं तो इनको खूब सुनाती.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं